Jharkhand Cyber crime News: साइबर अपराध पर वार: झारखंड समेत छह राज्यों की पुलिस ने बनायी संयुक्त टीम

साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए झारखंड सहित 6 राज्यों की पुलिस ने एक टीम बनायी है, जिसका नाम जामताड़ा ग्रुप रखा गया है. ऐसा इसलिए क्यों कि ये जिला साइबर क्राइम के मामले में देश भर में चर्चित है

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2022 8:58 AM

रांची : साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने की पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. अब झारखंड सहित छह राज्यों की पुलिस एक साथ साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके अलावा वह एक-दूसरे को अनुसंधान में भी सहयोग करेगी. इन छह राज्यों में झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की पुलिस टीम शामिल है. छह राज्यों की इस पुलिस टीम का नाम जामताड़ा ग्रुप रखा गया है.

ग्रुप का नाम जामताड़ा इसलिए रखा गया है, क्योंकि जामताड़ा साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के मामले में देश भर में चर्चित जिला है. इस ग्रुप का गठन केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के निर्देश पर किया गया है. ग्रुप का पहला कॉन्फ्रेंस 15 जून को होगा. इसका आयोजन सीआइडी एडीजी प्रशांत कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है.

इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी के अलावा संबंधित राज्य के पुलिस अधिकारी, सीआइडी के अधिकारी, सभी जिला के एसपी और साइबर थाना के डीएसपी के अलावा साइबर सेल के पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, अनुसंधान के दौरान चिह्नित किये गये साइबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई के लिए दूसरे राज्य की पुलिस का सहयोग जरूरी होता है. इसलिए ग्रुप का गठन किया गया है. ग्रुप में शामिल संबंधित राज्यों की पुलिस के साथ सूचनाओं का भी आदान- प्रदान किया जायेगा.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version