झारखंड पुलिस का ऑपरेशन चार्ली-चार्ली देशभर में हो सकता है लागू, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय चिंतन शिविर में झारखंड में साइबर अपराध की चुनौतियां और की गयी कार्रवाई पर आइजी असीम विक्रांत मिंज ने प्रजेंटेशन दिया था
Jharkhand News: साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन चार्ली-चार्ली की गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सराहना की है. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सीआइडी आइजी असीम विक्रात मिंज से संपर्क कर ऑपरेशन के संबंध में डिटेल रिपोर्ट मांगी है, ताकि देश स्तर पर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चार्ली-चार्ली की तर्ज पर अभियान शुरू किया जा सके.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय चिंतन शिविर में झारखंड में साइबर अपराध की चुनौतियां और की गयी कार्रवाई पर आइजी असीम विक्रांत मिंज ने प्रजेंटेशन दिया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि झारखंड पुलिस पिछले पांच वर्ष से साइबर अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चार्ली-चार्ली चला रही है.
इसके तहत झारखंड में विशेष रूप से जामताड़ा और दूसरे स्थानों पर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ पहले खुद से जानकारी हासिल की. इसके बाद मामले में संज्ञान लेकर करीब 500 केस दर्ज किये. साथ ही ऐसे मामले में पुलिस ने एक करोड़ रुपये जब्त करने के साथ ही साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की.
पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को देश के स्तर पर विभिन्न राज्यों की पुलिस द्वारा दिये गये प्रजेंटेशन में एक बेहतर कार्य माना है. इसलिए कार्रवाई के लिए इस मॉडल को देश स्तर पर अपनाने के लिए गृह मंत्रालय के अधिकारी विचार कर रहे हैं. सीआइडी आइजी द्वारा रिपोर्ट भेजे जाने पर इस दिशा में आगे कार्रवाई की जा सकती है.