15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के किसान भी साइबर अपराधियों के रडार पर, धान क्रय का पैसा भेजने का नाम पर होने लगी ठगी, जानें कैसे

अब झारखंड के साइबर अपराधी किसानों को चूना लगाने के लिए किसानों को कॉल कर रहे हैं. वो पैसे भेजने के नाम पर लोगों से आधार नंबर की मांग कर रहे हैं. सूचना मिलने पर अधिकारियों ने किसानों को अलर्ट कर दिया है

Cyber Fraud In Jharkhand रांची: साइबर अपराधी अब किसानों को भी चूना लगाने में लगे हैं. नगड़ी प्रखंड के कई किसानों को गुरुवार को ठगों की ओर से मो-77598-76015 से कॉल किया गया. उन्हें कहा गया कि जिला प्रशासन की ओर से कॉल किया जा रहा है. आप अपना आधार नंबर दें, ताकि आपके खाते में धान खरीद की दूसरी किस्त की राशि जमा करायी जा सके.

ठग ने फोन कर कहा कि जिला आपूर्ति कार्यालय से दीपक बोल रहे हैं. शक होने पर कई किसानों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. इसके बाद डीएसओ ने एक आदेश जारी कर किसानों से कहा कि इस तरह का फोन जिला प्रशासन की ओर से नहीं किया जा रहा है. ऐसे में कोई भी किसान अपना बैंक डिटेल व आधार नंबर ठगों को न दें.

समय से धान का उठाव करें राइस मिलर :

डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इस दौरान डीसी ने राइस मिलर द्वारा सीएमआर जमा करने एवं धान उठाव के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि राइस मिलर की वजह से जिला के किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सभी राइस मिलरों को समय से सीएमआर जमा करने और धान उठाव करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित सभी राइस मिलरों को कहा कि शनिवार तक सीएमआर प्राप्त कर धान का उठाव सुनिश्चित करें.

यूनिक दिव्यांगता आइडी कार्ड देने का निर्देश :

दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर उपायुक्त ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिक से अधिक दिव्यांगों को यूनिक दिव्यांगता आइडी कार्ड बनाने का निर्देश दिया. दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कार्ड बनाया जायेगा.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें