रांची पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन के जरिये ऐसे देते थे घटना को अंजाम

रांची पुलिस ने को बड़े साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन में पैसे निवेश करके मोटी रकम कमाने का झांसा देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाईल भी बरामद किया है. पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने लोगों से 5.41 लाख रूपये की ठगी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2021 11:11 AM

रांची : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन में पैसे का निवेश कर मोटी रकम की कमाने का झांसा देकर 5.41 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद के हीरापुर माडा कॉलोनी निवासी दीपक कुमार सिंह (28) व धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के रुद्दी उलीडीह निवासी रोहित कुमार सिंह (26) शामिल है.

रांची साइबर थाना डीएसपी सह प्रभारी नेहा बाला के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. सीआइडी एसपी कार्तिक एस ने प्रेस वार्ता में बताया कि साइबर अपराधी लोगों को मैसेज के जरिये लिंक भेज झांसा में लेते थे. वे लोगों को बताते थे कि अमेजन में धीरे-धीरे पैसे का निवेश कर स्कोर बनायें.

उसके बाद प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचें, जिससे अच्छी रकम मिलेगी. लिंक देख लोग झांसे में आ जाते थे और साइबर अपराधियों के बनाये अकाउंट में निवेश करते थे. कंपनी यूजर टेक्नोलॉजी के नाम की होती थी.

जब कोई व्यक्ति पांच लाख या इसे ज्यादा के रकम का टारगेट पूरा कर लेता था, तब वे उक्त अकाउंट से पैसा निकाल नंबर को क्लोज कर देते थे. एसपी ने कहा कि मामले का मास्टरमाइंड अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. ज्ञात हो कि रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ पंच मंदिर निवासी अपूर्व विवेक (पिता: चंद्रभूषण प्रसाद) से 5.41 लाख की ठगी की गयी थी. इस मामले में आठ सितंबर 2021 को अपूर्व ने रांची साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version