Loading election data...

Jharkhand Cyber Crime News : साइबर अपराधियों की तलाश में SIT की कार्रवाई तेज, दूसरे राज्यों में छापामारी

झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न थानों में साइबर ठगी (cyber fraud) के मामले दर्ज हैं. इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी गयी है. रांची में दर्ज केस में एसआइटी की टीम (SIT team) ने साइबर अपराधियों (cyber criminals) की तलाश में राजस्थान, बंगाल और दिल्ली में छापामारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 1:38 PM
an image

Jharkhand Cyber Crime News : रांची न्यूज : साइबर अपराधियों (cyber criminals) के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है. एसआईटी की टीम (SIT team) साइबर ठगों (cyber fraud) पर नकेल कसने में जुट गयी है. इसी दिशा में एसआईटी की टीम ने राजस्थान, दिल्ली व बंगाल में छापामारी शुरू कर दी है.

झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न थानों में साइबर ठगी को लेकर दर्ज केस में एसआइटी की टीम ने साइबर अपराधियों की तलाश में राजस्थान, बंगाल और दिल्ली में छापामारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही ठगी के प्रयुक्त मोबाइल नंबर (mobile number) के आधार पर कुछ लोगों के सत्यापन का प्रयास स्थानीय पुलिस के सहयोग किया जा रहा है.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 :भारतीय महिला हॉकी टीम के ओलिंपिक में पदक चूकने पर क्या बोले झारखंड की Salima Tete के पिता

छापामारी के दौरान कुछ लोगों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से पूछताछ के लिए पकड़ा भी गया है. सत्यापन के क्रम के स्थानीय पुलिस से एसआइटी के सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ वैसे लोग जिनके खिलाफ रांची जिले में दर्ज केस में अनुसंधान के दौरान आरोप सही पाये गये है, उन्हें स्थानीय पुलिस पहले ही साइबर क्राइम (cyber crime) के दूसरे केस में पकड़ कर जेल भेज चुकी है.

Also Read: Train News : झारखंड के संताल के यात्रियों का सफर होगा आसान, अब डेमू बनकर रोजाना चलेगी जसीडीह-दुमका पैसेंजर

अब ऐसे लोगों को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही एसआइटी में शामिल दूसरे सदस्यों को दूसरे राज्यों में साइबर अपराधियों के बारे सत्यापन और छापामारी के लिए भेजा जायेगा.

Also Read: Corona Vaccine News : झारखंड में अब तक कितने को लगी वैक्सीन, रांची में इतने को लगा टीका, ये है डिटेल्स

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version