रांची : झारखंड पुलिस भी अब एटीएम से पैसा निकालने वाले साइबर अपराधियों या इस काम में साइबर अपराधियों को सहयोग करनेवालों को ट्रैक कर सकेगी. सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले संगठन इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आइफोरसी) के अधिकारियों से मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं. साथ ही कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार कर रहे हैं. सीआइडी डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में विभिन्न बैंकों के सात से आठ लाख एटीएम का डाटा हासिल कर इसे प्रतिबिंब ऐप में प्रोजेक्ट कर दिया गया है.
अब इसके जरिये साइबर अपराधियों को ट्रैक किया जायेगा कि वे पैसा निकालने के लिए कहां और किस एटीएम में जाते हैं. अमूमन साइबर अपराधी साइबर फ्रॉड से हासिल पैसा से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या किसी एटीएम में जाकर पैसे की निकासी कर लेते हैं. झारखंड के किस इलाके में साइबर अपराधी एटीएम से पैसा की निकासी करते हैं. इसे ट्रैक कर अब झारखंड पुलिस कार्रवाई कर सकेगी. इसके साथ ही दूसरे राज्यों की पुलिस को भी यह सुविधा प्रदान की जायेगी, ताकि वे भी एटीएम में पैसा निकासी के लिए जाने वाले साइबर अपराधियों को ट्रैक कर सकें.
Also Read: सावधान : झारखंड के साइबर अपराधियों ने बदला ठगी का तरीका, अब ऐसे फंसा रहे हैं लोगों को अपने जाल में
एटीएम की रेकी करते हैं साइबर अपराधी
राजधानी के शहरी क्षेत्र में कुछ ऐसे एटीएम हैं, जहां पर पैसा निकालने के लिए पहुंचे लोगों की साइबर अपराधी रेकी करते रहते हैं. एटीएम में साइबर अपराधी मशीन में कुछ यंत्र लगा देते हैं. इस कारण पैसा निकासी के बावजूद रुपये बाहर नहीं आते. जब रुपये निकालने वाला परेशान हो जाता है, तब साइबर अपराधी उसकी मदद के नाम पर एटीएम के अंदर आ जाते हैं. इसके बाद चालाकी से मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल देते हैं. इसके बाद वह रुपये की निकासी कर लेता है. हाल के दिनों में इस तरह की कुछ घटनाएं राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो चुकी है.
केस – 01
03 दिसंबर 2023 :
सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी चंद्रप्रभा नामक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर साइबर अपराधियों ने उनके एकाउंट से 75 हजार रुपये निकाल लिये. महिला न्यू मार्केट चौक स्थित खाता से पैसा निकालने पहुंची थी.
केस- 02
17 अक्तूबर 2023 :
बड़गाईं निवासी शमीम अंसारी से एटीएम कार्ड बदल कर साइबर अपराधियों ने उनके एकाउंट से कुल 1.20 लाख निकाल रुपये लिये थे. वह पैसा निकालने के लिए बरियातू-बूटी रोड स्थित एक मैरेज हॉल के पास एटीएम से पैसा निकालने गये थे.