Cycling: झारखंड साइकिलिंग टीम नेशनल प्रतियोगिता के लिए चेन्नई गयी

तमिलनाडु साइकिलिंग एसोसिएशन व साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 76वां नेशनल सीनियर, जूनियर, सब जूनियर ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 19 नवंबर तक चेन्नई में होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:20 PM
an image

रांची. तमिलनाडु साइकिलिंग एसोसिएशन व साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 76वां नेशनल सीनियर, जूनियर, सब जूनियर ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 19 नवंबर तक चेन्नई में होना है. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड साइकिलिंग संघ के तत्वावधान में झारखंड की 27 सदस्यीय टीम बुधवार को चेन्नई रवाना हुई. टीम में पवन उरांव, अनीता उरांव, निखिल लोहार, शुभम कुमार, पृथ्वीराज सिंह, सिंधु लता हेंब्रम, श्वेता कुमारी, मिनी हेंब्रम, निकिता सोरेंग, दीपराज उरांव, सुशांत उरांव, रंजीत कुमार महतो, पुष्पा कुमारी, सरिता कुमारी, संतोषी उरांव, रोहित कुमार मोदी, गुलांची बांडा, विकास उरांव, रोशन खलको, सतत्व रिजु, अर्जुन कुमार, नारायण महतो, ऋतिक मिंज, आमिर रियाज, सीमा उरांव, तारा मिंज, सबीना कुमारी और संजू कुमारी शामिल हैं. टीम के कोच रामकुमार भट्ट व प्रथम कुमार शर्मा हैं, जबकि मैनेजर जितेंद्र महतो हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों को झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, महासचिव शैलेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, रितेश कुमार झा सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version