झारखंड की बेटियां राष्ट्रीय चैंपियन, बेटे उपविजेता

एसजीएफआइ नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन 17 जनवरी को किया गया था. इसके साथ ही लीग मुकाबले शुरू हो गयी थी. जिसके बाद झारखंड बालिका फुटबॉल टीम लगातार जीत दर्ज कर मुकाबले के फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2024 3:33 AM

रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की मेजबानी में चल रहे 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के अंडर-14 नेशनल फुटबॉल में रविवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेले गये बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में झारखंड की बालिका टीम ने पश्चिम बंगाल को 6-0 से हराकर राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. वहीं इसी वर्ग के बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में बिहार ने झारखंड को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इसमें बालक टीम उप विजेता बनी. समापन समारोह में झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर खेल निदेशक सुशांत गौरव, परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी, प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग सहित अन्य मौजूद थे.

एक भी मुकाबला नहीं हारी झारखंड बालिका टीम

एसजीएफआइ नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन 17 जनवरी को किया गया था. इसके साथ ही लीग मुकाबले शुरू हो गयी थी. जिसके बाद झारखंड बालिका फुटबॉल टीम लगातार जीत दर्ज कर मुकाबले के फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया. सबसे पहले चंडीगढ़ को 11-0 के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में मणिपुर को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. झारखंड महिला फुटबॉल टीम में अनुष्का कुमारी (कप्तान), सिमरन कुमारी, आयुषी कुमारी, सुचिता उरांव, राजनंदिनी कुमारी, सोनल मुंडा, रंजीता हेंब्रम, दीपिका कुमारी, प्रीती कुमारी, बिना कुमारी, रीमा कुमारी, सबर्णी कुमारी, सुनैना टुडू, गौरी सिंह, उषा उरांव, मैरी हांसदा, आरती कुमारी, मौतोषी मंडल शामिल हैं. एसजीएफआइ में झारखंड की बालक टीम पहले भी कई बार राष्ट्रीय चैंपियन बन चुकी है.

Also Read: झारखंड के बदहाल मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का होगा कायाकल्प : खेल मंत्री

Next Article

Exit mobile version