VIDEO: झारखंड की बेटियां बेमिसाल…हर क्षेत्र में बनाई है अपनी अलग पहचान
इस साल बेटी दिवस 24 सितंबर को मनाया जा रहा है. आज का समय साहसी और आत्मनिर्भर होने का है, इसलिए बेटी का शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत आवश्यक है. आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही हैं. राजनीति से लेकर प्रशासन तक में इनका अलग रुतबा है.
Daughter’s Day 2023: हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को डॉटर्स डे (Daughter’s Day) मनाया जाता है. इस साल यह दिन 24 सितंबर को मनाया जा रहा है. आज का समय साहसी और आत्मनिर्भर होने का है, इसलिए बेटी का शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत आवश्यक है. जबकि हमारे समाज में बचपन से ही बेटियों को हाथों में डॉल थमा दी जाती है. उपहार में भी डॉल हाउस, किचन सेट देकर उनकी मानसिकता को प्रभावित किया जाता है. बेटियों को उनका मनचाहा खिलौना तो दें, लेकिन उनमें यह भावना न भरें कि वह भी बार्बी डॉल या फेयरी क्वीन है. उन्हें इंसान ही रखें, तभी वह एक कठिन जीवन के लिए तैयार हो सकेगी. वहीं, आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही हैं. राजनीति से लेकर प्रशासन तक में इनका अलग रुतबा है. बेटी दिवस पर हम झारखंड की ऐसी ही होनहार बेटियों से आपको रूबरू करा रहे हैं. ये अपनी कार्य कुशलता से राज्य, परिवार और समाज का नाम रोशन कर रहीं हैं.