झारखंड की बेटियों ने बढ़ाया मान, मनीषा ने जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग में जीता रजत, सरिता को साइकिलिंग में स्वर्ण

झारखंड की दो बेटियों मनीषा केरकेट्टा व सरिता ने रविवार को बॉक्सिंग व साइकिलिंग में अपने देश व राज्य का मान बढ़ाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2023 11:53 PM

झारखंड की दो बेटियों मनीषा केरकेट्टा व सरिता ने रविवार को बॉक्सिंग व साइकिलिंग में अपने देश व राज्य का मान बढ़ाया है.आर्मेनिया में हो रहे जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मनीषा केरकेट्टा ने रजत पदक जीता. 54 किलो बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की सीडिक के हाथों अमीषा हार गयी. इस चैंपियनशिप में 23 साल बाद रजत पदक जीतनेवाली वह झारखंड की पहली महिला खिलाड़ी बन गयी. वहीं दूसरी ओर रांची में हो रहे नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड की सरिता कुमारी ने स्प्रिंट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. सरिता लोहरदगा की रहनेवाली है. उसके पिता किसान हैं. जबकि सिमडेगा की रहनेवाली मनीषा के पिता दिलीप केरकेट्टा किसान हैं और मां प्रभा केरकेट्टा मुंबई में दाई का काम करती है.


Also Read: झारखंड : आईआईटी आईएसएम के 43वें दीक्षांत समारोह में शामिल होगें उप राष्ट्रपति, 10 दिसंबर को होगा आयोजन

Next Article

Exit mobile version