12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मंदिरों में 22 जनवरी को होगा दीपोत्सव

भगवान रामलल्ला की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होनेवाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर तोरपा प्रखंड के सभी मंदिरों और पूजा स्थलों में दीपोत्सव मनाया जायेगा.

भगवान रामलल्ला की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होनेवाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर तोरपा प्रखंड के सभी मंदिरों और पूजा स्थलों में दीपोत्सव मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर तोरपा के एनएचपीसी परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में सनातन धर्मावलंबियों की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता पुरोहित बैकुंठ षाड़ंगी ने की. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष एमपी सिंह ने बताया कि दो जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर अयोध्या से आये कलश अक्षत का वितरण किया जायेगा. उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया जायेगा. कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन तोरपा प्रखंड के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा और सभी घरों में दीपोत्सव मनाया जायेगा. सभी मंदिरों में संध्या आरती, प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया जायेगा. बैठक में उमेश मांझी, पवन कुमार, ऋषभ षाड़ंगी, रौनक षाड़ंगी, मोहित जायसवाल, अनिल कुमार, एमपी सिंह, राजकुमार महतो, संजय महतो, गुड्डू मिश्रा, नीरज जयसवाल, कुणाल कुमार गुप्ता, कन्हैया कुमार, दीपक तिग्गा, निखिल कंडुलना आदि उपस्थित थे.

Also Read: रांची के डेली मार्केट फल मंडी में लगी आग, आसपास के इलाके में मची अफरा तफरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें