Loading election data...

Jharkhand Defection Case : प्रदीप-बंधु को कांग्रेस का माना जाये बाबूलाल को प्रतिपक्ष का नेता बनायें, स्पीकर की बैठक में विरंची नारायण ने रखा प्रस्ताव

दोनों नेताओं के कांग्रेस में विलय को आलमगीर आलम ने मान्यता भी दी है़ इस संबंध में विधानसभा को पत्र भी लिखा है, तो ऐसे में प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को कांग्रेस का माना जाये़ इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी ने झाविमो का विलय भाजपा में कर लिया है़ इसको लेकर भी पार्टी अध्यक्ष सहित विधायकों ने प्रतिपक्ष का नेता बनाये जाने की मांग की है़ श्री मरांडी को भी प्रतिपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दे़ं

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2021 11:24 AM

jharkhand Assembly session meeting update, jharkhand defection case रांची : विधानसभा सत्र को लेकर बुलाये गये विधायक दल की बैठक में दलबदल का मामला भी उठा़ विपक्ष के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने यह मामला उठाया़ बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे़ श्री नारायण ने स्पीकर रबींद्र नाथ महतो से कहा कि प्रदीप यादव को झाविमो विधायक दल के नेता के रूप में बैठक में बुलाया गया है़ वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम इनको कांग्रेस का मान रहे है़ं.

दोनों नेताओं के कांग्रेस में विलय को आलमगीर आलम ने मान्यता भी दी है़ इस संबंध में विधानसभा को पत्र भी लिखा है, तो ऐसे में प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को कांग्रेस का माना जाये़ इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी ने झाविमो का विलय भाजपा में कर लिया है़ इसको लेकर भी पार्टी अध्यक्ष सहित विधायकों ने प्रतिपक्ष का नेता बनाये जाने की मांग की है़ श्री मरांडी को भी प्रतिपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दे़ं

इस संबंध में मुख्य सचेतक श्री नारायण ने स्पीकर श्री महतो को एक आग्रह पत्र भी सौंपा़ इधर, विधायक दल की बैठक में प्रश्नकाल को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा हुई़ स्पीकर श्री महतो का कहना था कि प्रश्नकाल बाधित नहीं होना चाहिए़ प्रश्नकाल का सदुपयोग हो़ पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने भरोसा दिलाया कि सदन सुचारू रूप से चलेगा़ विधायक दल के नेताओं का कहना था कि प्रश्नों का जवाब स्पष्ट और समय पर आना चाहिए़.

पूरक प्रश्नों की तैयारी के लिए विधायकों को समय मिले़ इसके साथ ही मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को बंद किये जाने पर भी विधायक दल के नेताओं ने अपनी बात रखी़ विधायकों का कहना था कि मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के प्रश्नों को छांट लिया जाना चाहिए़ मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में नीतिगत मामले ही आयें, इसको सुनिश्चित किया जाये़ सत्ता पक्ष की ओर से कहना था कि मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में घटनाओं व योजनाओं को लेकर विधायक प्रश्न करने लगते है़ं.

मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में नीतिगत मामले नहीं लाते़. बैठक में विधानसभा के अंदर साउंड सिस्टम सहित दूसरी समस्याओं पर भी विधायकों ने चर्चा की़ बैठक में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, विपक्ष के मुख्य सचेतक विरंची नारायण, निर्दलीय विधायक सरयू राय, विधायक प्रदीप यादव, माले विधायक विनोद सिंह और आजसू विधायक लंबोदर महतो पहुंचे थे़

  • माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि राज्य में युवा परेशान है़ं रोजगार का रास्ता खुलना चाहिए़ सरकार बजट लेकर आ रही है, तो विकास की बात होनी चाहिए़

  • वहीं बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि एक साल में सरकार की उपलब्धि शून्य है़ सरकार दिशाहीन और अदूरदर्शी है़विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार और अध्यक्ष गंभीर हैं, सदन बेहतर तरीके से चलेगा़

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version