20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jharkhand defection case latest update : दलबदल मामले में पक्ष-विपक्ष से शिकायतों की झड़ी, विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंची सातवीं शिकायत

दलबदल मामले में पक्ष-विपक्ष से शिकायतों की झड़ी

jharkhand defection case latest update, jharkhand speaker on defection case रांची : दलबदल का मामला झारखंड में हर दिन नया मोड़ ले रहा है़ झाविमो से भाजपा में विलय करने वाले बाबूलाल मरांडी और कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के खिलाफ पक्ष-विपक्ष में शिकायतों की झड़ी लग रही है़ स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण में हर दिन दलबदल मामले में शिकायत पहुंच रही है़ पक्ष-विपक्ष से अब तक स्पीकर के पास इन तीनों विधायकों को लेकर सात मामले आ चुके है़ं

बुधवार को भाजपा विधायक समरी लाल ने विधानसभाध्यक्ष से कांग्रेस जानेवाले प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के खिलाफ 10वीं अनुसूची के तहत सदस्यता खत्म करने का आग्रह किया है़ कांके विधायक समरी लाल ने कहा है कि दोनों ही विधायकों ने 10वीं अनुसूची का उल्लंघन किया है़ इनकी सदस्यता खत्म की जाये़ विधायक ने स्पीकर को आवेदन दे कर विस्तार से बताया है कि किस तरह इन दोनों विधायकों को झाविमो ने पार्टी विरोधी कार्य के लिए बरखास्त किया था़ इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देश का भी हवाला दिया गया है़

इससे पूर्व भाजपा के उपाध्यक्ष बिनोद शर्मा ने मंगलवार को स्पीकर के न्यायाधिकरण में आवेदन दे कर दोनों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी़ इधर, भाजपा जाने वाले बाबूलाल मरांडी के खिलाफ सत्ता पक्ष की ओर से भी पहले पांच आवेदन आये है़ं

झामुमो विधायक भूषण तिर्की, दीपिका पांडेय सिंह, दलबदल मामले में घिरे प्रदीप यादव व बंधु तिर्की ने स्पीकर को पत्र लिख कर श्री मरांडी की सदस्यता खत्म करने का आग्रह किया था़. सत्ता पक्ष के चार विधायकों के अलावा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भी बाबूलाल मरांडी के खिलाफ 10वीं अनुसूची के तहत सदस्यता खत्म करने की शिकायत स्पीकर से की है़

भाजपा विधायक समीर लाल ने भी प्रदीप-बंधु के खिलाफ दायर की शिकायत

सत्ता पक्ष से चार विधायक व एक पूर्व विधायक ने की है बाबूलाल के खिलाफ शिकायत

स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बाबूलाल को भेजा है नोटिस

स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ मिली शिकायत के आलोक में उन्हें नोटिस भी भेजा है़ 21 जनवरी को श्री मरांडी को जवाब देने को कहा गया है़ वहीं जवाब देने के लिए श्री मरांडी ने एक सप्ताह का समय मांगा है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें