झारखंड में राजनीतिक सरगरमी के बीच स्पीकर आज सुनेंगे बाबूलाल मरांडी के दलबदल का मामला

झारखंड में चल रहे राजनीतिक सरगरमी की बीच स्पीकर रबींद्रनाथ महतो आज बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले पर सुनवाई करेंगे. स्पीकर श्री महतो चार्ज फ्रेम कर चुके है. इस मामले में 10 बिंदुओं पर सुनवाई चल रही है और इन्हीं बिंदुओं पर दोनों पक्षों को बहस करनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 8:46 AM

रांची : बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच स्पीकर रबींद्रनाथ महतो मंगलवार को झाविमो से भाजपा में शामिल होनेवाले बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले की ऑनलाइन सुनवाई करेंगे़ श्री मरांडी के दलबदल मामले में स्पीकर श्री महतो चार्ज फ्रेम कर चुके है़ं राजनीतिक सरगरमी के बीच स्पीकर के न्यायाधिकरण पर भी लोगों की नजर होगी.

इस मामले में वादी-प्रतिवादी की ओर से दलील पेश की जा रही है़ मामले में श्री मरांडी की ओर से प्रारंभिक आपत्ति दर्ज की गयी है़ स्पीकर श्री महतो 10 बिंदुओं पर चार्ज फ्रेम कर पूरे मामले की सुनवाई कर रहे हैं. इन्हीं बिंदुओं पर दोनों पक्षों को बहस करनी है़

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- केवल राज्य की सरकारों को गिराने और बनाने में जुटी है
एक साथ सुनवाई कर रहे स्पीकर :

श्री मरांडी के खिलाफ स्पीकर को विधायकों की ओर से दलबदल की शिकायत मिली थी़ झामुमो विधायक भूषण तिर्की, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव और विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की ने संयुक्त रूप से शिकायत की है़

Next Article

Exit mobile version