jharkhand defection case latest news, bandhu tirkey defection case update रांची : झाविमो से कांग्रेस में शामिल होनेवाले विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के खिलाफ भाजपा हर दिन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण में पहुंच रही है. भाजपा ने तीसरी बार 10वीं अनुसूची के तहत सदस्यता रद्द करने का आवेदन दिया है. इससे पूर्व पार्टी के उपाध्यक्ष बिनोद सिंह और विधायक समरी लाल ने इन विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. भाजपा प्रवक्ता सरोज सिंह ने गुरुवार को स्पीकर के न्यायाधिकरण में आवेदन देकर कहा है कि विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने दलबदल कानून का उल्लंघन किया है. 10वीं अनुसूची के तहत इन पर मामला बनता है.
आवेदन में कहा गया है कि प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट और बंधु तिर्की मांडर से झाविमो की टिकट पर चुनाव जीत कर आये हैं. दोनों विधायक झाविमो से बर्खास्त किये जा चुके हैं. विधायक निर्वाचित होने के बाद पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहे थे.
उस समय झाविमो ने इन विधायकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. दोनों की बर्खास्तगी की सूचना विधानसभाध्यक्ष और चुनाव आयोग को दी गयी थी. भाजपा नेता श्री सिंह ने स्पीकर को दिये अपने आवेदन में जिक्र किया है कि झाविमो की कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से भाजपा में विलय करने का फैसला लिया गया. विलय की सूचना भी भारत निर्वाचन आयोग को दी गयी. इसके आधार पर भारत निर्वाचन आयोग ने विलय को स्वीकार किया.
भाजपा नेता ने स्पीकर को बताया है कि चुनाव आयोग ने बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक और प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को निर्दलीय विधायक की मान्यता दी थी. इन दोनों की सदस्यता 10वीं अनुसूची के तहत रद्द करने के लिए पर्याप्त प्रमाण हैं.
रांची. दलबदल मामले में स्पीकर के पास गुरुवार को आठवीं शिकायत पहुंची है़ भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस में जाने वाले प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के खिलाफ दलबदल का मामला स्पीकर के पास पहुंचा है़ तीनों विधायकों ने झाविमो से चुनाव जीते थे़ श्री मरांडी ने झाविमो का भाजपा में विलय कर लिया,वहीं श्री यादव व श्री तिर्की कांग्रेस चले गये़
भाजपा विधायक दल के नेता श्री मरांडी के खिलाफ झामुमो विधायक भूषण तिर्की, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय और प्रदीप यादव व बंधु तिर्की ने स्पीकर के न्यायाधिकरण में शिकायत की है़ वहीं प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के खिलाफ भाजपा की ओर से अब तक तीन शिकायत स्पीकर को मिली है़ बिनोद शर्मा, विधायक समरी लाल और प्रवक्ता सरोज सिंह ने दोनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है़
Posted By : Sameer Oraon