झारखंड का विकास कोरोना काल में हुआ बुरी तरह प्रभावित, विकास योजनाओं पर सिर्फ 38% खर्च

झारखंड का विकास कोरोना काल में हुआ बुरी तरह प्रभावित

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2021 5:38 AM

jharkhand news, ranchi news, jharkhand development in corona era : कोविड-19 की वजह से राज्य का विकास बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लॉक डाउन के दौरान व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ निर्माण कार्यों पर भी लगे प्रतिबंध की वजह से राज्य में विकास योजनाओं के लिए निर्धारित राशि का सिर्फ 38.42 प्रतिशत ही खर्च हो सका है. कोरोना में निर्माण कार्यों के लिए चरणबद्ध तरीके से मिली छूट के बाद निर्माण कार्यों का काम शुरू हुआ. पर इससे लक्ष्य के मुकाबले काफी कम खर्च हो सका.

राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष (2020-21) में विकास योजनाओं पर खर्च के लिए कुल 48924.96 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था. इसमें राज्य व केंद्रीय योजना की राशि शामिल है. इधर 15 जनवरी 2021 तक इस में से सिर्फ 18797.36 करोड़ रुपये ही खर्च किये जा सके हैं. खर्च की गयी यह राशि कुल योजना आकार के मुकाबले 38.42 प्रतिशत है. विकास योजनाओं पर लक्ष्य के मुकाबले काफी कम खर्च की बड़ी वजह कोविड-19 का प्रभाव है.

वित्तीय वर्ष की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान :

चालू वित्तीय वर्ष की शुरुआत ही पूर्ण लॉक डाउन के दौरान हुई. इस दौरान व्यापारिक गतिविधियों के साथ ही राज्य सरकार के वर्क्स डिपार्टमेंट पूरी तरह बंद थे. साथ ही निर्माण कार्यों पर भी प्रतिबंध लगा रहा. पूर्ण लॉक डाउन की अवधि में सिर्फ कोविड-19 की रोक थाम और कल्याणकारी योजनाओं को चलाने की अनुमति थी. तीन महीने के पूर्ण लॉक डाउन के बाद सरकार ने धीरे धीरे व्यापारिक गतिविधियां तथा निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version