Loading election data...

झारखंड के नये डीजीपी बने अनुराग गुप्ता, IPS अधिकारी अजय कुमार सिंह को दी गयी अब ये जिम्मेदारी

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को स्थांतरण कर दिया गया है. वहीं, आइपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

By Sameer Oraon | July 26, 2024 8:52 AM

रांची : वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है. इसके साथ साथ वह सीआईडी व एसीबी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. वहीं, राज्य के डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को स्थांतरित करते हुए पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दी है.

आइपीएस अधिकारी प्रशांत सिंह का भी ट्रांसफर

वहीं, झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत प्रशांत सिंह को स्थातंरण करते हुए संचार एवं तकनीकी सेवाएं रांची के पद पदस्थापिक किया जाता है. राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन के आदेश से सरकार के अपर सचिव शैलेश कुमार सिन्हा ने अधिसूचना जारी कर दी है.

कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं अनुराग गुप्ता

उल्लेखनीय है कि अनुराग गुप्ता अब तक केवल सीआईडी डीजी और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीजी का पदभार संभाल रहे थे. लेकिन अब उन्हें झारखंड डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. बता दें कि आइपीएस अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. वह कई जिलों के एसपी के तौर पर भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह बोकारो रेंज के डीआईजी के पद पर भी रह चुके हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय में वे लंबे समय तक एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद पर भी थे.

बीते साल 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को बनाया गया था डीजीपी

बता दें कि बीते साल नीरज सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के पश्चात 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को बीते साल झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया था. वह इससे पहले एसीबी का डीजी और झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार संभाल चुके हैं. इसके अलावा वह हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा वह बिहार के कई जिलों के एसपी रह चुके हैं.

Also Read: झारखंड के खान विभाग ने 10400 करोड़ रुपये की वसूली रॉयल्टी, सबसे अधिक कोयला से

Next Article

Exit mobile version