कभी झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता को हेमंत सोरेन सरकार ने किया था सस्पेंड, जानें क्या था आरोप
Jharkhand DGP Anurag Gupta: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को हेमंत सोरेन सरकार ने साल 2020 में निलंबित कर दिया था. उन पर राज्यसभा चुनाव में बड़कागांव की पूर्व विधायक निर्मला देवी को लालच देने का आरोप लगा था.
रांची : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को हेमंत सोरेन सरकार ने स्थायी डीजीपी बना दिया है. इससे पहले उन्हें इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही यह तय हो गया है कि उनके पास अब सीआईडी डीजी और एसीबी चीफ का पद नहीं रहेगा. लेकिन क्या आपको पता है राज्य के वर्तमान पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को कभी वर्तमान सरकार ने निलंबित कर दिया था. वह तकरीबन 26 माह तक निलंबित रहे थे. जबकि 0सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के नियमानुसार राज्य सरकार किसी को दो साल से अधिक समय तक निलंबित नहीं रख सकती.
क्या था आरोप
दरअसल वर्तमान डीजीपी अनुराग गुप्ता पर आरोप था कि साल 2016 के राज्यसभा चुनाव में उन्होंने बड़कागांव से उस वक्त की तत्कालीन विधायक निर्मला देवी को बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए लालच दिया था. जिसके बाद हेमंत सोरेन सरकार ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए साल 2020 में उन्हें सस्पेंड कर दिया था. साल 2022 में जब उन्हें वापस बहाल किया गया तो उन्हें गृह विभाग में योगदान देने को कहा गया. फिर साल 2024 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब जेल से वापस आए तो उन्होंने उस वक्त के तत्कालीन डीजीपी अजय कुमार सिंह को हटाकर अनुराग गुप्ता को पुलिस महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार दे दिया. उस वक्त वह सीआईडी डीजी और एसीबी चीफ के महत्वपूर्ण पद संभाल रहे थे.
कौन हैं अनुराग गुप्ता
अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उनकी रूझान के सिविल सर्विस के तरफ होने लगा था. इसलिए डिग्री लेने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी थी. वर्ष 1990 में वे भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए. अपने कार्यकाल में अनुराग गुप्ता रांची समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं. बाद में उन्हें रांची का एसएसपी भी बनाया गया. इसके बाद उन्हें प्रोन्नति देकर बोकारो रेंज का डीआईजी बनाया गया.
Also Read: मरीज को बेहतर सुविधा मिले, डॉक्टरों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी : मंत्री