24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड DGP का पदभार संभालने के बाद अनुराग गुप्ता की क्या है प्राथमिकता, बोले- पुलिस के प्रति विश्वास जगाने पर होगा जोर

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पुलिस का आमलोगों के साथ अच्छा व्यवहार, उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन, बुजुर्ग, कमजोर व महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा.

रांची : झारखंड सरकार ने 1989 बैच के आइपीएस अजय कुमार सिंह का तबादला डीजीपी के पद से हटाकर झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर कर दिया है. उनकी जगह 1990 बैच के आइपीएस अनुराग गुप्ता को झारखंड के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अनुराग गुप्ता सीआइडी के डीजी और एसीबी के चीफ हैं.

साइबर व हिंसक अपराध रोकना प्राथमिकता

झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रशांत सिंह को वायरलेस का नया डीजी बनाया गया है. आदेश निकलने के बाद अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार की दोपहर दो बजे के करीब पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी अजय कुमार सिंह से प्रभार ग्रहण किया. पदभार संभालने के बाद मीडिया से मुखातिब अनुराग गुप्ता ने कहा कि नारकोटिक्स, महिला सुरक्षा, साइबर व हिंसक अपराध को रोकना उनकी प्राथमिकता है. इन मामलों में पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी.

पुलिस की आंतरिक व्यवस्था सुदृढ़ करने पर होगा जोर

उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना, विधि व्यवस्था संधारण, आमलोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना, पुलिस की आंतरिक व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर होगा. साथ ही पुलिस बहाली, समय पर प्रोन्नति और विशेष प्रशिक्षण कराने पर बल दिया जायेगा. इस बात का विशेष ख्याल रखा जायेगा कि पारदर्शिता के साथ ट्रांसफर-पोस्टिंग हो. जहां पुलिस फोर्स की जितनी जरूरत होगी, वहां उतनी प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जायेगी. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पुलिस का आमलोगों के साथ अच्छा व्यवहार, उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन, बुजुर्ग, कमजोर व महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा. उनकी पूरी कोशिश होगी कि किसी भी तरह के आपराधिक घटना होने पर पुलिस का क्विक रिस्पॉन्स हो.

पदभार ग्रहण करने के समय ये अधिकारी थे मौजूद

अनुराग गुप्ता के प्रभार ग्रहण के समय एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक, एडीजी एमएल मीणा, डॉ संजय आनंदराव लाठकर, सुमन गुप्ता, प्रिया दुबे, आइजी मनोज कौशिक, अमोल वीणुकांत होमकर, प्रभात कुमार, पंकज कंबोज, अनेप्पु विजयालक्ष्मी, डीआइजी अनूप बिरथरे, डीआइजी नौशाद आलम, विशेष शाखा एसपी चंदन झा सहित अन्य मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand New DGP: नए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने संभाला पदभार, बोले-ड्रग्स और साइबर क्राइम के खिलाफ अपनाएंगे कड़ा रुख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें