झारखंड DGP का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर पैसे मांगने के मामला का खुलासा, मथुरा से एक आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand news (रांची) : झारखंड के DGP नीरज सिन्हा के नाम फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से लियाकत नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी लियाकत के पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
Jharkhand news (रांची) : झारखंड के DGP नीरज सिन्हा के नाम फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से लियाकत नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी लियाकत के पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
बता दें कि गत 18 मई, 2021 को झारखंड के DGP नीरज सिन्हा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था. इस फ्रेंड रिक्वेस्ट में आरोपी ने पैसे की मांग भी की थी. इस जानकारी DGP नीरज सिन्हा को होने पर उन्होंने फेसबुक पर पैसे मांगने वालों से सावधान रहने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि फर्जी फेसबुक अकाउंट के माध्यम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जाने वाले मैसेज को इग्नोर करें.
इधर, इस घटना के बाद रांची एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया. साइबर सेल डीएसपी के नेतृत्व में साइबर सेल, रांची की तकनीकी टीम ने जांच पड़ताल तेज की. इस दौरान इस मामले में शामिल एक आरोपी का लोकेशन उत्तर प्रदेश के मथुरा में पाया गया.
तत्काल गठित टीम को उत्तर प्रदेश के मथुरा भेजा गया. गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान की सहायता से इस मामले में शामिल एक आरोपी लियाकत को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने आरोपी के पास से इस मामले में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम को बरामद किया है.
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी लियाकत ने अपना अपराध स्वीकार किया है. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए उसे रांची लाया गया. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान मथुरा की पुलिस और राजस्थान की डिघ पुलिस के सहयोग के लिए रांची पुलिस ने आभार भी प्रकट किया है.
इस मामले का खुलासा करने के लिए गठित टीम में साइबर सेल रांची के डीएसपी के अलावा पुलिस केंद्र रांची के पुलिस निरीक्षक जॉन मुर्मू, साइबर सेल रांची के पुलिस अवर निरीक्षक विपुल कुमार ओझा एवं जवान संदीप कुमार ने अहम भूमिका निभायी.
Posted By : Samir Ranjan.