झारखंड के बाजार में धनतेरस पर दिखी जबरदस्त रौनक, 1498 करोड़ का कारोबार, छठ को लेकर भी खूब हुई खरीदारी

धनतेरस पर वाहनों की बिक्री का आलम यह रहा कि बड़े शोरूमों ने पूरे एक माह की वाहन बिक्री एक दिन में कर दी. सुबह सात बजे से ही वाहनों की डिलिवरी शुरू हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2023 7:07 AM

धनतेरस पर बाजार में जबरदस्त रौनक रही. बाजार में सुबह से विभिन्न दुकानों और शोरूम में सामानों की डिलिवरी के लिए भीड़ रही. हाल यह था कि खरीदारी के लिए दुकानों और शोरूमों में लोगों की कतार देखी गयी. लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. इधर, लोगों को आकर्षित करने के लिए हर सेक्टर में ऑफर दिये गये थे. लोगों ने भी इसका जम कर लाभ उठाया. ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, बरतन, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, मोबाइल, लैपटॉप सहित विभिन्न सेक्टरों में लोगों की खरीदारी से बाजार में उत्साह दिखा. बाजार के जानकारों के अनुसार, झारखंड में 1498 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. जबकि, रांची में ही अकेले 450 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.

धनतेरस पर विभिन्न सेक्टरों में कंपनियों और डीलरों की ओर से दिये गये ऑफर ने बाजार में जान फूंक दी. ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज से लेकर बाजार में सस्ता गोल्ड रेट, ऑटोमोबाइल में कंज्यूमर ऑफर, कॉरपोरेट ऑफर, कम ब्याज दर के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस दिया गया. इसके अलावा, नो हाइपोथिकेशन, जीरो डाउन पेमेंट, नो कोस्ट इएमआइ का ऑफर भी मिला. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में हर खरीदारी पर निश्चित उपहार से लेकर कई ऑफर दिये गये.

Also Read: PHOTOS: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स
जितने वाहन एक माह में बिकते हैं, उतने की बिक्री एक दिन में :

धनतेरस पर वाहनों की बिक्री का आलम यह रहा कि बड़े शोरूमों ने पूरे एक माह की वाहन बिक्री एक दिन में कर दी. सुबह सात बजे से ही वाहनों की डिलिवरी शुरू हो गयी थी. ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुल 456 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. मोटरसाइकिल में 125 सीसी के वाहनों को लोगों ने अधिक पसंद किया. जबकि, स्कूटर में सबसे अधिक 110 सीसी के वाहनों को लोगों ने पसंद किया. यही नहीं, लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को भी पसंद किया.

धनतेरस के साथ छठ पूजा के बरतनोंं की खरीदारी :

धनतेरस में बरतन बाजार में लोगों ने जम कर खरीदारी की. एक-एक दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही. राजधानी में ही अपर बाजार, चर्च रोड, हिनू, रातू रोड सहित विभिन्न इलाकों में बर्तनों की कई दुकानों में भीड़ रही. लोगों ने धनतेरस के साथ-साथ छठ पूजा के लिए बरतनों की खरीदारी की. डिजाइनर बर्तनों के अलावा पीतल के सामानों की खरीदारी की.

पहले नंबर पर रहा ज्वेलरी बाजार

कुल कारोबार में सबसे अधिक करीब 600 करोड़ का कारोबार ज्वेलरी बाजार में हुआ. जबकि, दूसरे नंबर पर ऑटोमोबाइल बाजार रहा. इस सेक्टर में लगभग 456 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. अकेले चार पहिया वाहन बाजार में लगभग 174 करोड़, वहीं दोपहिया वाहन बाजार में लगभग 165 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. जबकि, तीसरे नंबर पर रियल इस्टेट सेक्टर रहा. इसमें 231 करोड़ के कारोबार होने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version