12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पासपोर्ट बनाने में किया जा रहा है परेशान, पासपोर्ट फार्म भरते समय चरही थाना की जानकारी नहीं मिलती

प्रेमनगर निवासी सीसीएलकर्मी राजेश्वर प्रसाद सिंह को पासपोर्ट बनाने में काफी परेशानी हो रही है.

प्रेमनगर निवासी सीसीएलकर्मी राजेश्वर प्रसाद सिंह को पासपोर्ट बनाने में काफी परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार, वेस्ट बोकारो ओपी से उनकी पुत्री स्नेहा भारद्वाज के पासपोर्ट जांच फार्म आने की मोबाइल पर सूचना दी गयी. वह वेस्ट बोकारो गये, तो पुलिस ने कहा कि यह मामला चरही थाना का है. यहां पर जांच रिपोर्ट नहीं लिखी जा सकती है. भुक्तभोगी ने बताया कि चरही पिंडरा पंचायत के माध्यम से जब पासपोर्ट फार्म भरते हैं, तो चरही थाना की जानकारी नहीं मिलती है. इसमें जिले का मांडू व वेस्ट बोकारो ऑपशन में आता है. पासपोर्ट जांच फार्म को लेकर चरही थाना से लेकर मांडू थाना व वेस्ट बोकारो ओपी गये, लेकिन किसी भी थाना ने जांच कर संबंधित जगह पर भेजने का काम नहीं किया. इस समस्या को लेकर रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय व हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Also Read: रांची : ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, उग्र हुए लोग, पुलिस पर पथराव, एक सिपाही घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें