30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में आरक्षण का लाभ लेने के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा, सक्रिय है गिरोह

फर्जीवाड़ा करने वाला गिरोह डिसेबिल्टी आइडी में विकलांगता के प्रतिशत को बढ़ा देते हैं. ताकि संबंधित व्यक्ति सरकारी सेवाओं व पदों में आरक्षण के लिए पात्र हो सके.

सतीश कुमार, रांची : राजधानी रांची में विकलांगता प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. सदर अस्पताल में इसको लेकर एक गिरोह सक्रिय है. गिरोह के सदस्य सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर विकलांगता के प्रतिशत को बढ़ाने का काम करते हैं. इसके लिए संबंधित व्यक्ति से आठ से 10 हजार रुपये लिये जाते हैं. गिरोह में शामिल सदस्य सिविल सर्जन कम चीफ मेडिकल ऑफिसर रांची की ओर से जारी यूनिक डिसेबिल्टी आइडी में विकलांगता के प्रतिशत को बढ़ा देते हैं. इनकी ओर से विकलांगता के प्रतिशत को बढ़ा कर 45 प्रतिशत किया जाता है, ताकि संबंधित व्यक्ति सरकारी सेवाओं व पदों में आरक्षण के लिए पात्र हो सके.

साथ ही विकलांगता पेंशन के लिए हकदार हो सके. हालांकि जांच में इस तरह के फर्जी प्रमाण पत्र की पहचान आसानी से हो सकती है. बताते चलें कि सदर अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को विकलांगता सर्टिफिकेट बनाने के लिए जांच होती है. इसमें चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी में हर दिव्यांग व्यक्ति की भौतिक जांच होती है. जिसके बाद उन्हें अलग-अलग बिंदुओं पर ग्रेडिंग की जाती है. इसके बाद बोर्ड की ओर से संबंधित व्यक्ति को विकलांगता का सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, जिसमें उसके विकलांगता का उल्लेख रहता है. इसी आधार पर संबंधित व्यक्ति सरकारी सेवाओं व पदों में आरक्षण के लिए दावा कर सकता है. यहां से जारी असली प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ करके उसमें विकलांगता का प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है.

आरक्षण के लिए 40 प्रतिशत विकलांगता का सर्टिफिकेट जरूरी :

केवल ऐसे व्यक्ति ही सेवाओं/पदों में आरक्षण के लिए पात्र होंगे, जो कम से कम 40 प्रतिशत प्रासंगिक विकलांगता से पीड़ित हों. जो व्यक्ति आरक्षण का लाभ उठाना चाहता है, उसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.

गिरोह करता है सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ :

प्रभात खबर के पास विकलांगता प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा के दस्तावेज मौजूद हैं. एक 13 वर्षीय छात्र को पहले 10 प्रतिशत विकलांगता का सर्टिफिकेट जारी किया गया. बाद में इसी सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ कर उसे 45 प्रतिशत कर दिया गया. इसी प्रकार एक 19 वर्षीय छात्र को पहले 30 प्रतिशत विकलांग सिविल सर्जन की ओर से जारी किया गया. बाद में गिरोह के सदस्यों ने सर्टिफिकेट में इसी व्यक्ति के विकलांगता प्रतिशत को बढ़ा कर 45 प्रतिशत कर दिया. इसी प्रकार 51 वर्षीय व्यक्ति के विकलांगता सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ कर उसे 45 प्रतिशत कर दिया गया. सिविल सर्जन की ओर से जारी इन तीनों लोगों के सर्टिफिकेट में 29 मई व 30 मई 2024 की तिथि दर्ज है.

Also Read: GST News: झारखंड के हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स को नहीं देना पड़ता जीएसटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें