रांची: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डॉ कमलेश उरांव से मारपीट के विरोध में झारखंड के डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार करेंगे. इसमें सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी. झासा व आईएमए के बैनर तले इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर शुक्रवार की सुबह 6 बजे से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे. डॉक्टरों की मानें, तो एमजीएम अस्पताल (जमशेदपुर) के डॉ कमलेश उरांव के साथ मारपीट की घटना के लगभग तीन दिन बीत चुके हैं. उनकी पसलियों में फ्रैक्चर है. सांस लेने में तकलीफ है, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, बल्कि उन्हें ही डराया-धमकाया जा रहा है. इधर, आईएमए जमशेदपुर चैप्टर के सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि ये संगठन की जीत है, लेकिन थोड़ा सब्र की जरूरत है. जमशेदपुर के एसपी के अनुसार दो मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आज की गतिविधियों के अवलोकन के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झासा ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है कि प्रस्तावित कार्य बहिष्कार पहले की तरह यथावत रहेगा. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सक आकस्मिक सेवा को छोड़कर कार्य बहिष्कार पर रहेंगे.
https://www.youtube.com/@PrabhatKhabartv/videos
ईडी के समन पर दिल्ली में विधि विशेषज्ञों से राय ले रहे सीएम
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं. उन्होंने गुरुवार को सबसे पहले झामुमो सुप्रीमो व अपने पिता शिबू सोरेन के आवास जाकर उनकी तबीयत की जानकारी ली. चिकित्सकों से भी बातचीत कर हालात की जानकारी ली. बताया गया कि सीएम हेमंत सोरेन इसके बाद दिल्ली में कुछ विधि विशेषज्ञों से भी राय ले रहे हैं. ईडी द्वारा उन्हें चौथा समन भेजा गया है. 23 सितंबर को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
मुख्य आरोपी संतोष कुमार और रवि कुमार गिरफ्तार
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ मारपीट के मुख्य आरोपी संतोष कुमार और रवि कुमार को साकची पुलिस ने गुरुवार शाम देवनगर से गिरफ्तार कर लिया. संतोष और रवि से पुलिस पूछताछ कर मारपीट में शामिल अन्य लोगों की जानकारी ले रही है. मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने नाबालिग समेत 10 लोगों को अब तक हिरासत में लिया है. नाबालिग समेत अन्य लोगों की रिहाई के लिए उनके परिजन गुरुवार सुबह से ही साकची थाना में जमे थे. मंगलवार रात एमजीएम अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद युवकों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी थी. इस घटना के बाद से ही अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
Also Read: संकल्प यात्रा: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, लगाया ये आरोप
रांची नगर निगम का 40वां स्थापना दिवस 23 सितंबर को
रांची: रांची नगर निगम का 40वां स्थापना दिवस 23 सितंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा. मुख्य अतिथि नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे होंगे. कार्यक्रम के बारे में संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि कार्यक्रम में सेवानिवृत्त व निगम के वरीय कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.
Also Read: झारखंड: महिला ने चाकू से पति पर किया हमला, हालत गंभीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंड चेंबर की 59वीं वार्षिक आमसभा आज
रांची. झारखंड चेंबर की 59वीं वार्षिक आमसभा शुक्रवार को सुबह 11 बजे से चेंबर भवन में होगी. झारखंड चेंबर के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने कहा कि चेंबर की वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्र बिंदु है. इसमें झारखंड के उद्योगपति, व्यवसायी, प्रोफेशनल के अलावा कई प्रमुख लोग शामिल होंगे. झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव 24 सितंबर को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में होगा. कंप्यूटर के माध्यम से मत डाले जायेंगे. चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि गुरुवार की रात 12 बजे के बाद से इ-मेल, एसएमएस, व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया से प्रचार करने पर रोक लगा दी गयी है.
कुड़मी समाज का आंदोलन स्थगित, पर तीन ट्रेनें रहीं रद्द
रांची: आद्रा मंडल में कुड़मी समाज के आंदोलन की वजह से रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें गुरुवार को भी प्रभावित रहीं. हालांकि आंदोलन स्थगित हो गया है, लेकिन इसका असर गुरुवार को भी रहा. आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08641), बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08695) और आसनसोल-रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03598) रद्द कर दी गयी. वहीं, रांची-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन (18602) अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल के स्थान पर मुरी, चांडिल होकर गयी. रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (22892) अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल के स्थान पर मुरी, चांडिल होकर गयी.
बोकारो के ऊपरघाट में हाथियों के झुंड ने 18 घरों को किया क्षतिग्रस्त
बेरमो/ऊपरघाट(बोकारो): बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट की पोखरिया पंचायत के आदिवासी गांव वनखेतवा में बुधवार रात 32 हाथियों के झुंड ने 18 घरों को तोड़ दिया. घरों में रखे 100 क्विंटल चावल, मकई, महुआ, गेहूं, मड़ुवा, आलू, प्याज चटकर गए. हाथियों ने आदिवासियों के धर्म स्थल बूढ़ाथान व एक बाइक को भी तोड़ दिया. बुधवार की रात लगभग डेढ़ बजे हाथियों का झुंड वनखेतवा गांव आ धमका और गांव पर चारों तरफ से हमला कर दिया. गांव के ग्रामीण हाथियों के भय से शाम को ही घर छोड़कर डेगागढ़ा स्थित स्कूल में शरण ले लिये थे, जिससे लोगों की जान बच गयी़ बड़े हाथी घर तोड़ रहे थे और झुंड में शामिल सात छोटे हाथी घर में घुसकर अनाज बाहर निकाल कर अपने साथियों को खिला रहे थे. ऐसा नहीं है कि हाथियों ने मिट्टी के घरों को ही तोड़ा है, बल्कि सीमेंट से बने पक्की घरों की दीवार को भी तोड़ कर अनाज चट कर गये. इस दौरान हाथियों ने घर में बंधे मवेशियों को छेड़ा तक नहीं.
रांची के बकरी बाजार के श्री दुर्गा मंदिर के सामने दुकानों व घरों में घुसा बारिश का पानी, लोग परेशान
रांची के बकरी बाजार के श्री दुर्गा मंदिर के सामने बारिश की वजह से दुकानों व घरों में पानी घुस गया. बारिश के कारण सड़कों पर भी जल जमाव है. इससे लोग काफी परेशान हैं. आपको बता दें कि यहां नगर निगम का कार्यालय भी है.
झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 5 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई
रांची: झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी कार्यक्रम में नामांकन के लिए होनेवाली प्रवेश परीक्षा (सीयूजेआरईटी-2023) के लिए आवेदन की तारीख 5 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी गयी है. गौरतलब है कि सीयूज में इस बार पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन के लिए सीयूजेआरईटी-2023 का आयोजन किया जा रहा है.
रांची के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे नई कमेटी के सदस्य
रांची: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर (मेन रोड) में गुरुवार को झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा गठित मंदिर की नई कमेटी के सदस्य आए और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा से मुलाकात की. इस दौरान बाबा ने सभी को भक्त समझ कर आशीर्वाद दिया. इन्होंने कहा कि आप भक्त हैं. आप सेवा भाव से आए हैं, तो आपका स्वागत है, लेकिन आज तक यहां कोई कमेटी नहीं थी. ये साधु समाज का मंदिर है. मैं वर्षों से यहां सेवा कर रहा हूं. ये मंदिर निर्मोही अखाड़ा परिषद की परंपरा के तहत संचालित होता है. मुझे आपलोगों से कोई शिकायत नहीं है. मेरी बातों को तोड़मरोड़ कर प्रसारित किया जा रहा है. ये सही नहीं है. मैंने कोई स्वीकृति नहीं दी है. मैं धार्मिक न्यास बोर्ड के पदाधिकारी से बात करूंगा कि न्यास बोर्ड को क्या कमी दिखी कि बिना बात किए व बिना जानकारी दिए उन्होंने कमेटी का गठन कर दिया. इनसे बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.
गिरिडीह के नए समाहरणालय से कॉलेज मोड़ तक की जर्जर सड़क की होगी मरम्मत
गिरिडीह, मृणाल: नया समाहरणालय से गिरिडीह कॉलेज मोड़ तक 11 किमी की जर्जर सड़क के मरम्मत कार्य की स्वीकृति मिल गयी है. इस सड़क की मरम्मत का कार्य लगभग 15 करोड़ की राशि से किया जाएगा. इसे लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गुरुवार को मिले और इस सड़क के साथ-साथ अन्य कई सड़कों की जर्जर स्थिति से उन्हें अवगत कराया. गिरिडीह सदर के विधायक सुदिब्य सोनू ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क मरम्मत कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा कि रांची से रजरप्पा, पारसनाथ को जोड़ते हुए बाबा नगरी देवघर तक जानेवाली उपासना सर्किट की स्वीकृति प्रदान करने के लिए भी ज्ञापन सौंपा गया है.
1.10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में सीआईडी ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
रांची: 1.10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग, झारखंड) ने साइबर अपराधी नीरज कुमार पांडेय, अशोक कुमार एवं मो काजिम को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से मोबाइल, पासबुक, चेकबुक एवं पॉश मशीन बरामद की गयी है. आरबीएल बैंक के पंकज भगत ने साइबर थाने में लिखित शिकायत की थी.
गौ पूजन के साथ श्री श्याम महोत्सव शुरू, शुक्रवार को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
रांची: श्री श्याम मण्डल, रांची का 56 वां वार्षिकोत्सव गौ पूजन एवं गौ सेवा के साथ शुरू हुआ. सुबह 8 बजे अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में भव्य आरती हुई. इसमें भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे. आरती के बाद श्री श्याम मण्डल के लगभग 50 सदस्यों की टोली ने श्री श्याम प्रभु का जयकार करते हुए सुकुरहुटू गौशाला के लिए प्रस्थान कर गौशाला में पूर्ण विधिविधान से गौ माता का पूजन-वन्दन किया एवं गौशाला स्थित मन्दिर में सामूहिक संकीर्तन कर गौशाला में स्थित सभी गौ माताओं को बड़े ही श्रद्धा भाव से गुड़, चोकर, रोटी, हरी सब्जी एवं दलिया खिलाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव परसरामपुरिया, अशोक लाठ, सज्जन सराफ, सर्वेश बागला, अंकित मोदी, विवेक ढांढनिया, अनिल ढांढनिया, ज्ञान प्रकाश बागला, राकेश सारस्वत, प्रदीप अग्रवाल का सहयोग रहा. 22 सितंबर को अपराह्न 4 बजे अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर से श्री श्याम प्रभु का भव्य शोभा यात्रा निकलेगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए श्री श्याम मन्दिर पहुंचेगी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 23 को कोल्हान गौरव सम्मान समारोह का करेंगे उद्घाटन
जमशेदपुर: प्रभात खबर, जमशेदपुर के कोल्हान गौरव सम्मान समारोह का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो और कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार शामिल होंगे. 23 सितंबर (शनिवार) को शाम साढ़े पांच बजे से बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रभात खबर अपनी स्थापना की 28वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसमें कोल्हान में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष काम करने वाले 28 विशिष्ट लोगों को प्रभात खबर कोल्हान गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. कोल्हान गौरव सम्मान के लिए विशिष्ट लोगों का चयन शहर के प्रबुद्धजनों की ज्यूरी ने किया है. सम्मानित किये जाने वाले लोगों को फोन के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. उन्हें विधिवत आमंत्रण पत्र आवासीय पते पर उपलब्ध करा दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान 28 शख्सियतों के बारे में जानकारी बड़े स्क्रीन पर दी जायेगी. समारोह के दौरान संगीत संध्या का भी आयोजन किया जायेगा. सारेगामा फेम कोलकाता की अनन्या चक्रवर्ती अपने गीतों से लोगों को झुमायेंगी. अनन्या की हालिया रिलीज गानों की सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है. उन्हें युवाओं का अपार समर्थन मिल रहा है. अनन्या बांग्ला भाषा में भी गानों की दमदार प्रस्तुति देती हैं. कोल्हान गौरव सम्मान समारोह सह संगीत संध्या में पास के माध्यम से इंट्री की व्यवस्था है. शहरवासी अखबार में छपे विज्ञापन को भरकर प्रभात खबर के काशीडीह कार्यालय से पास ले सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है.