Dragon BOAT : झारखंड ड्रैगन बोट टीम का चयन

केरल में 16-19 जनवरी तक होनेवाली 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम का चयन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 12:02 AM

भुरकुंडा. केरल में 16-19 जनवरी तक होनेवाली 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम का चयन किया गया है. टीम चयन के लिए पतरातू के आइलैंड टापू पर ट्रायल लिया गया. झारखंड ड्रैगन बोट के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि इसमें महिला व पुरुष सीनियर, महिला व पुरुष जूनियर व सब जूनियर टीमें शामिल हैं. सीनियर पुरुष वर्ग में दिलेश्वर मुंडा, दिवाकर महतो, अशोक मुंडा, युगेश मुंडा, उमेश महतो, जुगेश महतो, मुकेश महतो, विकास महतो, शंकर महतो, सिकंदर मुंडा, पवन कुमार, अजय मुंडा, समीर उरांव, श्याम टुडू, विकास महली, बिरसा टोप्पो, रोहित कुमार, प्रेम मुंडा, कमलेश महतो, सुरेश महतो, हरि मुंडा, संतोष कुमार (कोच), विष्णु उरांव (मैनेजर), जूनियर वर्ग में दिलीप मुंडा, अंकित उरांव, शंकर टुडू, प्रशांत कुमार, सीनियर महिलाओं में सुलेखा कुमारी, मिलू कुमारी, सुगंती कुमारी, पुष्पा कुमारी, बबीता कुमारी, उषा कुमारी, सीमा मुंडा, प्रिया कुमारी, पूजा कश्यप (महिला कोच), जूनियर महिला वर्ग में आशा कुमारी, संजू कुमारी, स्वर्णिमा श्री चुने गये. सभी खिलाड़ी 14 जनवरी को रांची जंक्शन से अलपुजा (केरल) रवाना होंगे. इस अवसर पर महिला कोच पूजा कश्यप, कोषाध्यक्ष दिलेश्वर मुंडा उपस्थित थे. मालूम हो कि झारखंड ड्रैगन बोट में कई खिलाड़ी पतरातू प्रखंड के गांवों के हैं, जो पतरातू डैम में अपनी तैयारी के लिए लगातार प्रैक्टिस करते हैं. यह खिलाड़ी पूर्व के आयोजनों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version