Loading election data...

Jharkhand Driving Licence News : कोरोना का असर ड्राइविंग लाइसेंस पर भी पड़ा, बीते वर्ष की तुलना में 67 फीसदी कम बने ड्राइविंग लाइसेंस

कोरोना के कारण छह माह से अधिक समय तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम पूरी तरह से ठप था. लंबे समय बाद 16 अक्तूबर, 2020 से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम शुरू किया गया. जब इसकी शुरुआत हुई, तो डीएल के आवेदकों की काफी संख्या हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2021 10:31 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Jharkhand Driving Licence Status रांची : कोरोना का असर ड्राइविंग लाइसेंस बनने पर पड़ा है. हाल यह है कि वर्ष 2019-20 की तुलना में वर्ष 2020-21 में रांची में 67 फीसदी कम लाइसेंस बने हैं. वर्ष 2020-21 में फरवरी तक 14,221 लोगों का ही ड्राइविंग लाइसेंस बन सका है, जबकि 2019-20 में कुल 42,866 लाइसेंस बने थे.

यह है कारण :

कोरोना के कारण छह माह से अधिक समय तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम पूरी तरह से ठप था. लंबे समय बाद 16 अक्तूबर, 2020 से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम शुरू किया गया. जब इसकी शुरुआत हुई, तो डीएल के आवेदकों की काफी संख्या हो गयी थी.

कई बार अवधि बढ़ायी गयी

बढ़ते कोरोना के असर को देखते हुए परिवहन विभाग ने कई बार ड्राइविंग और लर्निंग लाइसेंस की अवधि को बढ़ाया. इससे लोगों को भी राहत मिली, लेकिन इसका असर यह हुआ कि कम लोगों का ही डीएल बन सका. इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

साल जारी                                डीएल

2015-16 25719

2016-17 27073

2017-18 15582

2018-19 32435

2019-20 42866

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version