झारखंड के 7 जिलों में नशे के कारोबार से जुड़े 366 हॉट स्पॉट चिह्नित, CID ने कार्रवाई के लिए तैयार किया एक्शन प्लान
लातेहार जिले में सबसे अधिक 106 लोग अभी नशे के कारोबार में शामिल हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक 16 हॉट स्पॉट हैं, जहां पर नशीले पदार्थ की बिक्री होती है.
रांची: पुलिस ने राज्य के सात जिलों- खूंटी, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, हजारीबाग, चतरा व लातेहार में नशे के कारोबार से जुड़े 366 स्थलों को चिह्नित किया है. नशे के उपभोग, विक्रय और निर्माण/उत्पाद केंद्र के रूप में चर्चित इन स्थलों को पुलिस ने ‘हॉट स्पॉट’ की संज्ञा दी है. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, खूंटी ऐसा जिला है, जहां सबसे अधिक 296 स्थल नशे के उत्पाद के लिए पूरे राज्य में चर्चित हैं.
जबकि, लातेहार जिले में सबसे अधिक 106 लोग अभी नशे के कारोबार में शामिल हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक 16 हॉट स्पॉट हैं, जहां पर नशीले पदार्थ की बिक्री होती है. चिह्नित हॉट स्पॉट पर कार्रवाई के लिए सीआइडी मुख्यालय के स्तर से एक्शन प्लान भी तैयार किया गया है. अब सीआइडी मुख्यालय ने संबंधित जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि चिह्नित हॉट स्पॉट पर पुलिस विशेष निगरानी रखे. साथ ही समय-समय पर छापेमारी अभियान भी चलाया जाये.
नशे के सौदागरों खिलाफ बढ़ायी जा रही निगरानी
बता दें कि झारखंड में नशे के सौदागरों पर निगरानी बढ़ायी जा रही है. इसके तहत नौ जिलों की पुलिस ने मिल कर 205 नशे के सौदागरों के खिलाफ डोसियर तैयार किया है. चतरा जिला की पुलिस ने सबसे अधिक 177 नशे के सौदागरों के खिलाफ डोसियर खोला है. संबंधित जिलों के एसपी ने इससे संबंधित आंकड़ा तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है. दूसरी ओर, 29 नशे के सौदागरों के खिलाफ पिट अधिनियम के तहत जिलाबदर की कार्रवाई के लिए नया प्रस्ताव तैयार किया गया है.
Also Read: झारखंड के गोड्डा में प्रेमी युगल ने नदी में कूदकर दे दी जान, पसरा मातम