24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : प्रतीक्षारत और प्रोन्नति से डीएसपी बने 151 अफसरों की पोस्टिंग, जानें कौन कहां गये

झारखंड सरकार ने इंस्पेक्टर से डीएसपी बने 78 (कुल 151) अफसरों की पोस्टिंग कर दी है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. डीएसपी साजिद जफर ने आक्रोश में इस्तीफे देने की चेतावनी दी है.

रांची : झारखंड सरकार ने पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 31 डीएसपी और प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर से डीएसपी बने 78 (कुल 151) अफसरों की पोस्टिंग कर दी है. वहीं दूसरी ओर डीएसपी रैंक के 42 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना गृह विभाग ने जारी कर दी है. इधर खोरी महुआ एसडीपीओ के पद से राज्य औद्योगकि सुरक्षा बल (बोकारो) में ट्रांसफर होने पर डीएसपी साजिद जफर ने नौकरी से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है. उसने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि उन्होंने अपने तबादले पर नौकरी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. लिखा है कि नौकरी से बड़ा जीवन है. न्याय की हमेशा जीत होती है. उल्लेखनीय है कि साजिद जफर की पोस्टिंग रेल डीएसपी धनबाद के पद से खोरी महुआ एसडीपीओ के पद पर 30 जनवरी 2024 को ही हुई थी.

पूरी सूची निम्न है

प्रमोशन पाकर डीएसपी बनने व पोस्टिंग पाने वालों में श्रीनिवास (डीआइजी कार्यालय रांची), शिव प्रकाश (ट्रैफिक रांची), राम नारायण चौधरी (डीएसपी खलारी), राजवल्लम पासवान (एसआइएसएफ बोकारो), लक्ष्मण प्रसाद (सीसीआर देवघर), बनारसी प्रसाद (जैप-03), मनोज कुमार ठाकुर, सुलेखा टुडू, झानो हांसदा, मंजू कुमारी कश्यप व अरुणा मिश्रा (जैप-06), अशोक पासवान (जैप-09), संजय कुमार-3 व दिपाली नायक (जैप-10), अलबिनुस इंदवार, शिवपूजन बहेलिया, राजेश सिन्हा, मुनू टुडू, अजीत अरुण एक्का, सुनील कुमार चौधरी, इंद्रदेव राम, अनिल एक्का व अटल सांडिल (एसीबी), राधेश्याम दास, राजेंद्र कुमार दास, राजेश प्रसाद रजक, दीपक कुमार, सुमन कुमार सुमन, नीरज कुमार, कृष्ण मुरारी, रामजी महतो, रमेश कुमार, गंदरू भगत, नोएल भूषण मिंज, श्रीनिवास सिंह, अर्जुन पूर्ति, प्रकाश टोप्पो, सुधीर सुरीन व रफायल मुर्मू (विशेष शाखा),

रवींद्र कुमार सिंह, राज कुमार यादव, रमाकांत तिवारी, सतीश कुमार सिन्हा व चंद्रमोहन हांसदा (सीआइडी), परमेश्वर लेयांगी, विजय रंजन कुमार, संजय कुमार-2 व नलिन कुमार मरांडी (जेएपीटीसी पदमा), बुधराम उरांव, धर्मदेव पासवान, बालकृष्ण भगत, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, शैलेश कुमार चौहान व संतोष कुमार (एसटीएफ), मनोज सिंह (सीसीआर हजारीबाग), जय गोविंद प्रसाद गुप्ता (रेल धनबाद), सत्येंद्र प्रसाद, सुधीर कुमार चौधरी व राजीव रंजन लाल (एसआइबी), प्रमोद कुमार सिंह (आइआरबी जामताड़ा), अशोक कुमार राम, विश्वनाथ सिंह (आइआरबी- 01), प्रभाष नाथ मिश्रा व विद्या शंकर (आइआरबी-02), सावना खड़िया (आइआरबी-04), गोबर्धन उरांव (आइआरबी-05), मो आबिद खान, संजीव कुमार-1, अनूप बीपी केरकेट्टा व किशोर तिर्की (आइआरबी-09), यदु साव (आइटीएस), कौशलेंद्र कुमार झा (टीटीएस जमशेदपुर), बिनेश लाल (डीएसपी मुख्यालय गोड्डा), दयानंद आजाद (डीएसपी मुख्यालय लातेहार), सुजीत राय (सीटीसी मुसाबनी) व जय प्रकाश टोप्पो (एसआइआरबी-02) शामिल हैं.

डीएसपी जो पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे :

अमर कुमार पांडेय (मुख्यालय-01 रांची), निशा मुर्मू (एसीबी), राजेश कुमार (एटीएस), अभिषेक कुमार (विशेष शाखा), अजय कुमार-02, पवन कुमार-02, अरविंद कुमार बिन्हा व राजीव कुमार (एसटीएफ), जयदीप लकड़ा (मनोहरपुर), नूर मुस्तफा अंसारी (जैप-01) अविनाश कुमार व ओम प्रकाश तिवारी (जैप-02), सतीश चंद्र झा (जैप-03), राजा कुमार मित्रा (जैप-05 देवघर), प्राणरंजन कुमार (जैप-08), शिवशंकर तिवारी व मनीष चंद्र लाल (जैप-07 हजारीबाग), विकास आनंद लागुरी (जामताड़ा), डेविड ए ढोढ़राय (जैप-08), नवनीत एंथोनी हेंब्रम (जैप-09), कुलदीप टोप्पो (जैप-10), अनिमेष कुमार गुप्ता (सीटीसी मुसाबनी), सुरजीत कुमार (एसडीपीओ बरही), आनंद ज्योति मिंज (एसडीपीओ बाघमारा), मनोज कुमार झा (एसडीपीओ लेस्लीगंज), दिल्लू लोहरा (आइआरबी-08 गोड्डा), किशोर कुमार रजक (एसआइआरबी-01 दुमका), अनुज उरांव (सीआइडी), बिरेंद्र कुमार चौधरी (डीआइजी कार्यालय हजारीबाग), अशोक रविदास (एएसपी अभियान चाईबासा) व धीरेंद्र नारायण बंका (रेल धनबाद) शामिल हैं.

जिनका तबादला हुआ :

महावीर किंडो (आइजी रेल कार्यालय रांची), श्रीराम समद (सीसीआर रांची), अनिल कुमार सिंह (आइजी कार्यालय रांची), जयश्री कुजूर (रेल जमशेदपुर), मनीष कुमार (रेल चक्रधरपुर), नौशाद आलम (एसडीपीओ छतरपुर), सुमित सौरभ लकड़ा (एसडीपीओ मधुपुर), दिलीप खलखो (एसडीपीओ पाकुड़), संजीव कुमार मिश्रा (एसडीपीओ साहिबगंज), संतोष कुमार मिश्रा (एसडीपीओ सरायकेला), विमलेश कुमार त्रिपाठी (एसडीपीओ राजमहल), नीरज कुमार सिंह (एसडीपीओ खोरी महुआ गिरिडीह), शिवेंद्र (मुख्यालय चाईबासा), विजय कुमार कुशवाहा (मुख्यालय साहिबगंज), चंदन कुमार वत्स (रामगढ़), आशिष कुमार महली (ट्रैफिक बोकारो), प्रदीप उरांव (मुख्यालय सरायकेला), अवध कुमार यादव (मुख्यालय सिमडेगा), समीर तिर्की (मुख्यालय लोहरदगा),

अंकिता राय (मुख्यालय गिरिडीह), जितेंद्र कुमार (मुख्यालय पाकुड़), अमित कुमार कच्छप (मुख्यालय देवघर), शशिकांत सुधांशु कुजूर (विशेष शाखा), बिनोद महतो, अरुण कुमार तिर्की व मो परवेज आलम (एसीबी), नोवेल कुजूर (एसटीएफ), नितिन खंडेलवाल, संजय कुमार, अशोक कुमार सिंह व प्रदीप पॉल कच्छप (एटीएस), अलबिनुसा बाड़ा (नेतरहाट), जय प्रकाश नाग व आलोक कुमार टूटी (जैप-02), पतरस बिरूआ (जैप-04), कपिंद्र उरांव (जैप-05), राजेद्र कुमार दूबे (जैप-07), मजरूल होदा (जैप-08), पूनम मिंज (जैप-10), तालो सोरेन (एसआइआरबी-01), बेनेडिक्ट मरांडी (आइआरबी-10) व साजिद जफर (राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल बोकारो) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें