Loading election data...

झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने शुरू की तैयारी, मिला है ऐसा निर्देश

दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पूजा से पहले खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों को बदला जाएगा. निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे.

By Sameer Oraon | September 19, 2022 10:12 AM

रांची: दुर्गापूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर रांची विद्युत प्रमंडल विशेष तैयारी शुरू कर दी है. ग्रामीण इलाकों में भी सही से बिजली मिल सके, इसके लिए खराब ट्रांसफॉर्मरों को पूजा से पहले बदला जायेगा. टीआरडब्ल्यू में 25 केवीए के डीटीआर को बदलने के लिए अतिरिक्त एजेंसी के माध्यम से मरम्मत कार्य चल रहा है. अचानक लोड बढ़ने से ट्रांसफॉर्मर जलने या खराब होने की स्थिति में उसे तत्काल ज्यादा क्षमता में बदला जायेगा.

कंट्रोल रूम बनाने को लेकर निर्देश :

निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाने और शिकायत सुनने को लेकर निर्देश जारी किये गये हैं. इस दौरान बिजली कर्मियों की छुट्टियों से जुड़े आवेदनों पर विशेष परिस्थिति में ही विचार किया जायेगा. मुख्यालय में अधिकारियों का डिवीजन के अनुसार 24 घंटे ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जा रहा है.

आपात स्थिति से निबटने के लिए राजधानी के सभी डिवीजन में 250 केवीए के 12 ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की गयी है. स्टोर से 100 और 200 केवीए के पांच अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर, कंडक्टर-इंसुलेटर सहित अन्य सामग्री निकाल कर रिजर्व रखा गया है. ताकि, जरूरत पड़ने पर तत्काल बदला जा सके.

पंडालों के आसपास चले विशेष सफाई अभियान

युवा सुरक्षा वाहिनी की बैठक रविवार को थड़पखना में हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष ओम वर्मा ने की. उन्होंने कहा कि दुर्गोत्सव को लेकर पूजा पंडालों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाये जायें. साथ ही पंडालों के आसपास नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किये जायें व उचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती हो. बैठक में रवि मुंडा, बंटी यादव, सुनील यादव, अमित वर्मा, अभिषेक, रवि वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

लगा प्रशिक्षण शिविर

दुर्गोत्सव के दौरान शहर के पंडालों में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए युवा दस्ता के सदस्यों के लिए लक्ष्मी नारायण हॉल में प्रशिक्षण शिविर लगा. मुख्य अतिथि के रूप में सिटी एसपी अंशुमन कुमार उपस्थित थे. सिटी एसपी ने कहा कि पूजा के दौरान प्रशासन युवा दस्ता के सदस्यों का सहयोग लेगा. युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि दस्ता के सदस्य सभी पंडाल में तैनात रहेंगे. महिला, बच्चों एवं बुजुर्गों को किसी तरह की परेशानी होने पर दस्ता के सदस्य तुरंत सहायता उपलब्ध करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version