दुर्गा पूजा, दिवाली को देखते हुए झारखंड के सभी जिलों में IAS और IPS की तैनाती, जानें क्या होगा इनका काम
ये सभी पदाधिकारी डीसी-एसपी से लगातार संपर्क में रहते हुए जिलों की सामान्य विधि व्यवस्था पर भी नजर रखेंगे. विशेष संवेदनशील घटना होने पर सरकार को सूचना देते हुए डीसी-एसपी का मार्गदर्शन करेंगे.
रांची : दुर्गापूजा, दीपावली, काली पूजा व छठ का समापन शांतिपूर्ण तरीके से हो इसको लेकर गृह विभाग ने राज्य के 24 सीनियर आइएएस व 24 आइपीएस अफसरों को एक-एक जिले का प्रभार देते हुए प्रतिनियुक्त किया है. राज्य में संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है. आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से आवंटित जिलों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित सभी निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे.
प्रतिमा विसर्जन, रूट, दंडाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति आदि को देखेंगे. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी जिलों के डीसी-एसपी से लगातार संपर्क में रहते हुए जिलों की सामान्य विधि व्यवस्था पर भी नजर रखेंगे. विशेष संवेदनशील घटना होने पर सरकार को सूचना देते हुए डीसी-एसपी का मार्गदर्शन करेंगे.
Also Read: Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा में झारखंड के सभी जिलों में तैनात किए जाएंगे 10 हजार अतिरिक्त फोर्स
किस अफसर को किस जिले का दिया गया प्रभार
जिला आइएएस आइपीएस
रांची मनोज कुमार, पर्यटन सचिव आरके मल्लिक, एडीजी वायरलेस
जमशेदपुर मनीष रंजन, पेयजल सचिव अखिलेश कु. झा, आइजी एचआर
हजारीबाग राहुल कु. पुरवार, उच्च शिक्षा सचिव प्रिया दुबे, एडीजी ट्रेनिंग
धनबाद प्रशांत कुमार, जल संसाधन सचिव एमएल मीणा, एडीजी मुख्यालय
गिरिडीह अमिताभ कौशल, खाद्य सचिव असीम विक्रांत मिंज, आइजी सीआइडी
बोकारो सुनील कुमार, पथ निर्माण सचिव तदाशा मिश्रा, विशेष सचिव, गृह विभाग
पलामू कृपानंद झा, महिला बाल विकास सचिव अमोल वीणुकांत होमकर, आइजी अभियान
गढ़वा अबुबकर सिद्दीख पी, कृषि सचिव संजय रंजन सिंह, डीआइजी पुलिस अकादमी, हजारीबाग
साहिबगंज आदित्य आनंद, आइजी निबंधन धनंजय कु. सिंह, कमांडेंट जैप-10, होटवार, रांची
गोड्डा भुवनेश प्रताप सिंह शैलेंद्र प्र. वर्णवाल, कमांडेंट, जैप-9, साहिबगंज
दुमका मुकेश कुमार अंबर लकड़ा, कमांडेंट, जैप-3, धनबाद
कोडरमा संजीव कुमार बेसरा सुरेंद्र कुमार झा, एसपी, एटीएस
चाईबासा अरवा राजकमल माइकलराज एस, आइजी विशेष शाखा
सरायकेला अमित कुमार प्रभात कुमार, आइजी प्रोविजन
चतरा जितेंद्र कुमार सिंह कार्तिक एस, एसपी सीआइडी
रामगढ़ राजेश्वरी बी ए. विजयालक्ष्मी, डीआइजी कार्मिक
जामताड़ा फैज अक अहमद कुसुम पुनिया, एसपी विशेष शाखा
पाकुड़ शशि प्रकाश झा अश्विनी कु. सिन्हा, जैप-4, बोकारो
देवघर कमलेश्वर प्र. सिंह मनोज कौशिक, आइजी मुख्यालय
लातेहार भोर सिंह यादव अनुरंजन किस्पोट्टा, एसपी सीआइडी
गुमला शशि रंजन शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीआइजी एसीबी
सिमडेगा सुशांत गौरव डॉ शम्स तबरेज, डीआइजी बजट
खूंटी सूरज कुमार संध्या रानी मेहता, एसपी सीआइडी
लोहरदगा आकांक्षा रंजन इंद्रजीत महथा, डीआइजी एसटीएफ