Loading election data...

Jharkhand E Pass : झारखंड में कल से बढ़ेगी सख्ती, दोपहिया व निजी वाहनों के लिए ई-पास है जरूरी, केवल इन मामलों में मिलेगी छूट

मेडिकल व अंतिम संस्कार के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी. वहीं, व्यावसायिक वाहनों जैसे ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा को भी ई-पास से छूट है. चाहे कोई भी कभी भी घर से अपने दोपहिया या चार पहिया से किसी भी जगह जाने के लिए निकलेंगे तो ई-पास लेकर चलना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 8:08 AM

Jharkhand News, Travel E Pass Jharkhand रांची : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 16 मई से कई चीजों में सख्ती बरती गयी है. राज्य सरकार ने दो पहिया व निजी वाहनों के लिए ई-पास को अनिवार्य किया है. सिर्फ केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारी व कर्मी के अलावा राज्य सरकार के वाहनों को ई-पास में छूट है.

मेडिकल व अंतिम संस्कार के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी. वहीं, व्यावसायिक वाहनों जैसे ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा को भी ई-पास से छूट है. चाहे कोई भी कभी भी घर से अपने दोपहिया या चार पहिया से किसी भी जगह जाने के लिए निकलेंगे तो ई-पास लेकर चलना होगा.

आज से ई-पास होगा जारी :

परिवहन विभाग 15 मई से ई-पास जारी करना शुरू करेगा. पास 16 मई व उसके बाद की तिथि का जारी होगा. ई-पास के लिए आपको परिवहन विभाग के पोर्टल epassjharkhand.nic.in पर आवेदन देना होगा. राज्य के अंदर के लिए एक साथ एक सप्ताह व राज्य के बाहर जाकर फिर वापस लौटने के लिए 15 दिनों के लिए ई-पास ले सकेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version