30 जून को साइबीर पीस करायेगा झारखंड इ-स्पोर्ट्स लीग

साइबर पीस 30 जून को विश्व सोशल मीडिया दिवस पर झारखंड इ-स्पोर्ट्स लीग का आयोजन करेगा. इसमें ऑनलाइन गेमिंग में रुचि रखने वाले युवा शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 12:42 AM

रांची. साइबर पीस 30 जून को विश्व सोशल मीडिया दिवस पर झारखंड इ-स्पोर्ट्स लीग का आयोजन करेगा. इसमें ऑनलाइन गेमिंग में रुचि रखने वाले युवा शामिल होंगे. प्रतियोगिता के जरिये राज्य के बेस्ट गेमर को चिह्नित किया जायेगा. विभिन्न आयुवर्ग में प्रतियोगिताएं एनओपी डोरंडा स्थित साइबरपीस कैफे में होगी. प्रतिभागी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इसका हिस्सा बन सकेंगे. ये बातें शुक्रवार को साइबरपीस के संस्थापक मेजर विनित कुमार ने कहीं. प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मेजर विनित ने कहा कि ई-स्पोर्ट्स अब ओलिंपिक मान्यता की दिशा में आगे बढ़ रहा है. एशियायी खेलों में इसकी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय मेडल की शुरुआत की जा रहा है. ऑनलाइन जमाने में युवा गेमिंग स्टार्टअप और इ-स्पोर्ट्स उद्योग में अपने रास्ते तलाश रहे हैं. ऐसे में यह प्रतियोगिता युवाओं को सुरक्षित ऑनलाइन गेमिंग के लिए प्रेरित करेगी. झारखंड ई-स्पोर्ट्स लीग की पहली श्रेणी में 17 वर्ष से कम और दूसरी श्रेणी में 18 वर्ष और उससे अधिक आयुवर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे. खिलाड़ियों का चयन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से साइबरपीस कैफे के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version