झारखंड में ईडी रेड LIVE: छवि रंजन के आवास पर शाम 07:10 बजे तक ईडी की चली छापेमारी

ED Raid in Ranchi Live Updates: झारखंड के एक और IAS अधिकारी ईडी के रडार पर आ गये हैं. रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित कई जमीन दलालों और सीओ के लगभग 22 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. ऐसे ही पल-पल की अपडेट्स के लिये बने रहिये प्रभात खबर के Live सेक्शन में...

By Nutan kumari | April 13, 2023 8:49 PM
an image

मुख्य बातें

ED Raid in Ranchi Live Updates: झारखंड के एक और IAS अधिकारी ईडी के रडार पर आ गये हैं. रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित कई जमीन दलालों और सीओ के लगभग 22 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. ऐसे ही पल-पल की अपडेट्स के लिये बने रहिये प्रभात खबर के Live सेक्शन में…

लाइव अपडेट

छवि रंजन के आवास पर शाम 07:10 बजे तक ईडी की चली छापेमारी

रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में झारखंड के समाज कल्याण विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी छवि रंजन के आवास पर गुरुवार की शाम 07:10 बजे तक ईडी की छापेमारी चली. इस दौरान कई कागजात खंगाले गये. बता दें कि ईडी ने गुरुवार की सुबह छवि रंजन के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.

ईडी ने सिमडेगा के एक राजस्व कर्मचारी के आवास पर की छापेमारी, मिले अहम दस्तावेज

सिमडेगा : ईडी की टीम ने सिमडेगा के एक राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद के आवास में छापेमारी की. इस छापेमारी में कई अहम दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं. इस दौरान ईडी की टीम राजस्व कर्मचारी को अपने साथ रांची ले गई.

हजारीबाग के मेरु निवासी भरत प्रसाद के आवास में ईडी की छापेमारी

हजारीबाग शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित मेरु में ईडी ने भरत प्रसाद के घर गुरुवार सुबह 7:00 बजे छापामारी अभियान शुरू किया. दोपहर 1:45 बजे तक छापेमारी दल घर के अंदर पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं. छापेमारी दल में 5 से 6 ईडी के अधिकारी शामिल है. ईडी के टीम करीब सुबह 7 बजे मेरु पहुंची. सबसे पहले छापेमारी दल के 2 सदस्य  मेरु स्थित भरत प्रसाद के घर का लोकेशन की एकत्र स्थानीय लोगों से लिया. जब ईडी के सदस्यों को लोकेशन कंफर्म होने के बाद टीम के अन्य चार सदस्य सहित सीआरपीएफ के जवानों ने घर को घेर लिया.

कदमा में 6 सदस्यीय ईडी की टीम फ्लैट अंदर कर रही जांच

कदमा में चल रहे छापामारी में 6 सदस्यीय ईडी की टीम फ्लैट अंदर जांच कर रही है. जबकि फ्लैट के बाहर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है. इधर गुरुवार सुबह छापेमारी शुरू होने के बाद फ्लैट के नीचे किसी को अंदर जाने और किसी को बाहर निकलने नहीं दिया गया है.

प्रज्ञा केंद्र संचालित करने वाले भरत प्रसाद के आवास और परिसर पर ईडी का छापा

हजारीबाग बगोदर मार्ग बीएसएफ मेरु चौक में प्रज्ञा केंद्र संचालित करने वाले भरत प्रसाद के आवास और परिसर में संचालित एसबीआई शाखा में भी ईडी का छापा पड़ा है.

हिंदपीढ़ी के एक जमीन कारोबारी के ठिकाने पर भी छापेमारी जारी

रांची के हिंदपीढ़ी के जमीन कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी अशरफ खान उर्फ चुन्नू खान के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है.

बिहार के गोपालगंज में भी ईडी की छापेमारी जारी

बता दें कि बिहार के गोपालगंज में ईडी की छापेमारी पिछले 4 घंटे से चल रही है. बता दें कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बनतैल गांव में ईडी के अधिकारियों ने परिजनों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की है. धनबाद जिले में एक SDPO पोस्टेड है. जिसके यहां छापेमारी की जा रही है.

हजारीबाग, सिमडेगा में ईडी की छापेमारी

रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, सिमडेगा सहित कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. वहीं, बिहार और बंगाल में भी ईडी की रेड जारी है. सिमडेगा में राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के घर में की छापेमारी जा रही है.

रांची ईडी रेड LIVE: नोट गिनने वाली मशीन के साथ पहुंची ईडी की टीम

जमशेदपुर के कदमा स्थित छवि रंजन के आवास पर ईडी की टीम अपने साथ नोट गिनने वाली मशीन के साथ पहुंची है. बता दें फ्लैट के बाहर ईडी अधिकारियों की गाड़ी लगी हुई है. फिलहाल, आवास पर रेड जारी है.

रांची ईडी रेड LIVE: पूजा सिंघल के आवास पर पूजा करने से पंडित को ईडी की टीम ने रोका

इधर, राजधानी रांची में पूजा सिंघल के आवास पर पूजा करने पंडित जी आए थे. लेकिन पुलिसकर्मियों ने पंडित को पूजा करने नहीं दिया. कहा छवि रंजन के आवास पर छापेमारी चल रहा है. आज पूजा नहीं हो पाएगी. पंडित बिना पूजा किए ही वापस चले गये.

रांची ईडी रेड LIVE: सुबह करीब 8:00 बजे से ईडी की छापेमारी जारी

जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में ईडी की टीम पहुंची हुई है. छापेमारी के दौरान फ्लैट के बाहर साफ सफाई कर रही नौकरानी को भी वहां से बाहर किया गया. छवि रंजन यहां कभी कभार ही फ्लैट में देर रात या तड़के के समय आते थे. फिलहाल, फ्लैट में केवल माता-पिता ही रहते थे. वह भी 2 माह पूर्व छोड़कर अन्यत्र चले गए थे. फ्लैट खुलने के बाद सुबह करीब 8:00 बजे से छापामारी चल रही है.

रांची ईडी रेड LIVE: छवि रंजन के बेडरूम में मिले तीन दरवाजे, ईडी की छापेमारी जारी

बताया जा रहा है कि छवि रवि रंजन के मास्टर बेडरूम के फ्लैट के अंदर स्पेशल सेफ्टी (तीन अलग-अलग दरवाजा) का इंतजाम है. ईडी की टीम ने आदित्यपुर स्थित उनके रिश्तेदार को यहां बुला कर फ्लैट को खुलवाया और रिश्तेदार फ्लैट का केयरटेकर भी था. ईडी की टीम में 5 पुरुष और एक महिला अधिकारी दो गाड़ियों से आए थे

रांची ईडी रेड LIVE: जमशेदपुर के कदमा में भी ईडी की रेड

जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मलकीत होटल के पास लोंगिया अपार्टमेंट में ईडी की दबिश है. वहीं, डीसी रहे छवि रंजन के आवास पर सुबह से ईडी की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि इस फ्लैट में पिछले 7 सालों से पिता रामदयाल पंडित टाटा स्टील सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ रह रहे थे. पिछले सवा माह पूर्व छवि रंजन यहां से चले गए थे. ईडी की टीम सुबह 6:30 बजे पहुंची थी, तब फ्लैट में कोई नहीं था. फ्लैट बंद था.

ED Raid in Ranchi LIVE: रांची के रातू और बड़गाईं के सीओ के यहां भी ईडी की रेड

राजधानी रांची के रातू और बड़गाईं के सीओ के यहां ईडी की छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार रातू सीओ के इंद्रपुरी वाले घर में कोई हलचल नहीं है.

बंगाल के 2 ठिकानों ईडी की रेड

ईडी की रेड बंगाल के 2 ठिकानों और बिहार के एक ठिकाने पर चल रही है. कोलकाता और गोपालगंज में रेड चल रही है.

ED Raid in Ranchi LIVE: रांची समेत कुल 22 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

झारखंड के एक और IAS अधिकारी ईडी के रडार पर आ गये हैं. रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित कई जमीन दलालों और सीओ के लगभग 22 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. पूरा मामला जमीन से जुड़ा है. रांची के डीसी रहते हुए छवि रंजन के ऊपर कई आदिवासी जमीन का नेचर चेंज करने का आरोप लगा था. मिली जानकारी के अनुसार, सेना की जमीन से छेड़छाड़ का भी मामला है.

Exit mobile version