Loading election data...

ईडी ने बिहार, झारखंड के 24 ठिकानों पर मारा छापा, JSCA के पूर्व उपाध्यक्ष भी आए जद में

धनबाद में बालू कारोबारी जगनारायण सिंह, सुरेंद्र जिंदल, अशोक जिंदल, मिथिलेश सिंह, पुंज सिंह और रितेश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. सीए आरके पटानिया के ठिकानों पर भी छापा मारा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2023 6:55 AM

ईडी पटना की टीम ने सोमवार को बिहार, झारखंड के बालू कारोबारियों के 24 ठिकानों पर छापा मारा. इनमें जदयू एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ भी शामिल हैं. इन सभी बालू कारोबारियों का संबंध बिहार में बालू का सरकारी कार्य करनेवाली ब्राॅडसन और आदित्य मल्टीकाॅम से है. छापेमारी के दौरान केंद्रीय एजेंसी ने कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस अपने कब्जे में लिये हैं. ईडी सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान बालू कारोबारियों के पास बड़ी संपत्ति होने के प्रमाण भी मिले हैं.

धनबाद में बालू कारोबारी जगनारायण सिंह, सुरेंद्र जिंदल, अशोक जिंदल, मिथिलेश सिंह, पुंज सिंह और रितेश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. सीए आरके पटानिया के ठिकानों पर भी छापा मारा गया. हजारीबाग में जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह के यहां भी छापामारी हुई. पटना में राजद के सुभाष यादव के यहां भी ईडी ने दबिश दी. ईडी की टीम ने बिहार के अलावा झारखंड में धनबाद और हजारीबाग के बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा.

हजारीबाग में संजय सिंह के ठिकाने पर

संजय सिंह झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व उपाध्यक्ष हैं. उनका संबंध बिहार के बालू कारोबारियों से बताया जाता है. ईडी ने धनबाद के जिन लोगों को छापामारी के दायरे में शामिल किया है, उनका संबंध बालू के अलावा शराब के कारोबार से भी है.

सुबह ही पहुंची इडी की टीम :

पटना से मिली सूचना के मुताबिक ईडी की अलग-अलग टीमों ने सोमवार सुबह जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के पटना (एसके पुरी, वीरचंद पटेल पथ, आरा अनाइठ बिहारी मिल स्थित आवास व फार्म हाउस) तथा सुभाष यादव के पटना, दानापुर और औरंगाबाद स्थित ठिकानों पर छापामारी शुरू की.

ईडी ने इन बालू कारोबारियों के यहां छापेमारी के दौरान अपना ध्यान वैसे दस्तावेजों पर केंद्रित किया, जो सीधे-सीधे बालू के अवैध कमाई जुड़े थे. इडी सूत्रों के अनुसार, राधाचरण सेठ, सुभाष यादव, जगनारायण सिंह व अशोक के अलावा संजय सिंह के ठिकानों से अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिन्हें ईडी के अधिकारी साथ लेते गये हैं.

छापेमारी में रांची की टीम भी शामिल:

पटना ईडी की टीम ने सुबह करीब छह बजे जदयू एमएलएसी सहित बालू के व्यापार से जुड़े कारोबारियों के बिहार व झारखंड के 24 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. छापेमारी में रांची और भुवनेश्वर में पदस्थापित इडी के अधिकारियों को भी शामिल किया गया.

इनके यहां पड़े छापे

1. जदयू एमएलसी व आरा निवासी राधाचरण साह उर्फ सेठ : पटना (एसके पुरी, वीरचंद पटेल पथ, आरा अनाइठ बिहारी मिल स्थित आवास व फार्म हाउस)

2. सुभाष यादव : पटना, दानापुर, औरंगाबाद

3. जगनारायण सिंह : पॉलिटेक्निक रोड व एलसी रोड स्थित घर व सिटी सेंटर कार्यालय. बालू व शराब का कारोबार

4. रितेश शर्मा (रियल एस्टेट का कारोबार) : धैया कासा क्रिस्टा स्थित आवास.

5. मिथिलेश सिंह (बालू-कारोबार) : धैया स्थित आवास.

6. सुरेंद्र जिंदल (बालू-शराब कारोबार): धैया चनचनी कॉलोनी स्थित घर.

7. अशोक जिंदल : सिंदरी नूतनडीह स्थित घर. बालू-शराब कारोबारी हैं

8 आरके पटनिया (चार्टर्ड एकाउंटेंट): बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट स्थित कार्यालय.

9. पुंज सिंह : धैया कासा क्रिस्टा स्थित आवास. ये शराब व बालू कारोबारी हैं

हजारीबाग में संजय सिंह के आवास पर छापा सोन नदी से बालू उठाव में गड़बड़ी का मामला

सोन नदी से बालू उठाव गड़बड़ी मामले में ईडी की टीम झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सह व्यवसायी संजय सिंह के आवास पर छापामारी कर रही है. हजारीबाग के मिशन रोड स्थित आवासीय परिसर में सोमवार सुबह सात बजे इडी की टीम पहुंची. ईडी की टीम दोपहर एक बजे के करीब दो वाहनों से कुछ देर के लिए निकली. यह टीम दोपहर 1.45 बजे वापस लौट आयी. देर रात तक छापामारी चल ही रही थी.

ब्रॉडसन कोमेडिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सोन नदी से बालू का उठाव मामले में भारी गड़बड़ी की गयी थी. इसी मामले में कंपनी से जुड़े सभी डायरेक्टर के आवास पर छापामारी की गयी. संजय सिंह आरा के कोइलवर प्रखंड के सकड़ी गांव के रहनेवाले हैं. वह पूर्व में सकड़ी पंचायत से मुखिया भी रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version