24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: ED ने पंकज मिश्रा, डाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों के 11.88 करोड़ रुपये किए सीज

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंकज मिश्रा, डाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 विभिन्न बैंक खातों के 11.88 करोड़ रुपये सीज कर लिए हैं. ईडी यह कार्रवाई अवैध खनन मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की है. ईडी की ओर से इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है.

Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंकज मिश्रा, डाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 विभिन्न बैंक खातों के 11.88 करोड़ रुपये सीज कर लिए हैं. ईडी यह कार्रवाई अवैध खनन मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की है. ईडी की ओर से इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है.

19 ठिकानों पर की थी तलाशी

बताते चलें कि पंकज मिश्रा, डाहू यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी. इस तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और 5.34 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई थी. इस तलाशी अभियान के दौरान, ईडी ने साइट से अवैध रूप से संचालित किए जा रहे पांच स्टोन क्रशर और पांच अवैध बंदूक कारतूस समेत जब्त किए हैं. विभिन्न व्यक्तियों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेजों की जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूतों से पता चला है कि जब्त नकद/बैंक बैलेंस, वन क्षेत्र सहित साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुआ है. ईडी ने कहा है कि अवैध खनन से 100 करोड़ के अवैध आय का भी पता लगाया गया है. उस पर काम किया जा रहा है.

मनरेगा घोटाले में 36 स्थानों पर हुई थी तलाशी

इससे पहले मई महीने में पीएमएल एक्ट के तहत मनरेगा घोटाले से जुड़े 36 स्थानों पर तलाशी ली गई थी. जहां से 19.76 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे. तलाशी लिए गए परिसरों में आईएएस पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के आवास शामिल थे. इस मामले में भी विभिन्न व्यक्तियों के बयानों और तलाशी के दौरान एकत्र किए गए सबूतों से पता चला कि जब्त नकदी का बड़ा हिस्सा अवैध खनन से प्राप्त हुआ था. जो वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेताओं से संबंधित था. इस मामले में पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं. अब तक की तलाशी और सर्च अभियान ने खनन आदि से अवैध रूप से उत्पन्न 36.58 करोड़ रुपये की कुल नकदी और बैंक बैलेंस को ईडी ने जब्त कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें