14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन

Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahto Live Updates: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पंचतत्व में विलीन हो गए. बोकारो स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. अंत्येष्टि में सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, महुआ माजी समेत कई गणमान्य शामिल हुए. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिये प्रभात खबर के Live सेक्शन में...

लाइव अपडेट

पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पंचतत्व में विलीन हो गए. बोकारो स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. अंत्येष्टि में सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, महुआ माजी समेत कई गणमान्य शामिल हुए.

अंतिम संस्कार के लिए आवास से निकली शव यात्रा

जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार के लिए आवास से शव यात्रा निकल गयी है. अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा है.

जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, उमड़ी भीड़

बोकारो. जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर बोकारो स्थित उनके घर पर पहुंचा. इससे माहौल गमगीन हो गया है. अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी है.

बोकारो पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो पहुंचे. सीएम के साथ स्पीकर रवींद्र नाथ महतो भी दिवंगत मंत्री के पैतृक गांव पहुंचे हैं. यहां से वे दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के घर जाएंगे, फिर अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंत्री चंपई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, महुआ माजी, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, फागू बेसरा, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल समेत अन्य पहुंचे हैं. मथुरा प्रसाद महतो एवं राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त योगेंद्र महतो पहुंचे.

बीएड कॉलेज मैदान को बनाया गया श्रद्धांजलि सभा स्थल

मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोक में फुसरो की दुकानें बंद रही. युवा व्यवसायी संघ ने शोक सभा का आयोजन किया. बता दें कि बीएड कॉलेज मैदान को श्रद्धांजलि सभा स्थल बनाया गया है. वहीं, मंत्री के गांव सिमराकुलही में हैलीपेड बन रहा है. जहां मुख्यमंत्री सीधे रांची से हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे. गांव से भंडारीदह तक हर 10-15 मीटर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, अंत्येष्टि स्थल पर बोकारो के डीडीसी दिशा-निर्देश देते दिखे.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 1

जगरनाथ महतो का पार्थीव शरीर पहुंचा बोकारो

जगरनाथ महतो का पार्थीव शरीर बोकारो पहुंचा गया है. जिसके बाद दामोदर नदी तट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा.

जगरनाथ महतो अमर रहे का लोगों ने लगाया नारा

बेरमो के फुसरो में लोगों ने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अमर रहे का नारा लगाया.

फुसरो में लोगों ने झारखंड के टाइगर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरमो के फुसरो में लोगों ने टाइगर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बाजार बंद रहा. वहीं, घरों से भी पुष्पवर्षा होती रही. विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो सहित कई नेता मौजूद रहे.

12:30 बजे फुसरो पहुंचा जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर

जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर फुसरो दोपहर 12:30 पहुंचा. फुसरो पहुंचते ही लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी. लोगों ने एक-एक कर नम आंखों से जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी.

बोकारो में जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर का हो रहा इंतजार

बोकारो में जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर का इंतजार किया जा रहा है. बोकारो के भंडारीदह पहुंचने के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.

जगरनाथ महतो का शव वाहन बोकारो के लिए निकला

झारखंड विधानसभा में अंतिम दर्शन के बाद दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो जी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भंडारीदह, बोकारो के लिए विदा किया गया. जहां आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी.

डुमरी विधानसभा के बाद बोकारो में होगा अंतिम संस्कार

डुमरी विधानसभा के बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को बोकारो के भंडारीदह ले जाया जायेगा. अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ आज शाम 4:30 बजे अंतिम संस्कार होगा.

जेएमएम कार्यालय से डुमरी विधानसभा के लिए निकला जगरनाथ महतो का शव वाहन

जेएमएम कार्यालय से जगरनाथ महतो का शव वाहन डुमरी विधानसभा के लिए रवाना हुये हैं. इस दौरान शिक्षा मंत्री के बेटे, उनके परिजन समेत कई लोग डुमरी विधानसभा जा रहे हैं. बता दें कि डुमरी विधानसभा में पार्टी के नेता समेत कई लोग दर्शन कर सकेंगे. उसके बाद उनके पैतृक गांव बोकारो में अंतिम संस्कार किया जायेगा.

जगरनाथ महतो का अंतिम संस्कार बोकारो में होगा

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ आज ही शाम 4:30 बजे बोकारो के भंडारीदह में किया जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन ने खुद कंधा दिया

दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को सीएम हेमंत सोरेन ने कंधा दिया. ट्वीट कर कहा, जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शिक्षा मंत्री को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर जेएमएम कार्यालय पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के अंतिम दर्शन किये. दिशोम गुरु शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्रियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 2

जेएमएम कार्यालय पहुंचा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर जेएमएम कार्यालय लाया गया. यहां जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 3

थोड़ी ही देर में JMM कार्यालय पहुंचेगा जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर

विधानसभा परिसर में जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने के बाद हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में ले जाया जायेगा. जहां जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि दी जाएगी. फिलहाल, सारी तैयारी कर ली गई है. अब से बस कुछ ही देर में JMM कार्यालय पहुंचेगा.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 4

विधानसभा परिसर में CM हेमंत समेत कई मंत्रियों ने दी जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि

विधानसभा परिसर में जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई मंत्रियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 5

मंत्री आलमगीर आलम ने दी श्रद्धांजलि

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 6

सीएम हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो को दी श्रद्धांजलि

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 7

विधानसभा परिसर में नम आंखों से जगरनाथ महतो को दी गई श्रद्धांजलि

विधानसभा परिसर में नम आंखों से जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी गई.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 8

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर विधानसभा के लिए निकला

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर विधानसभा के लिए निकला राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन एक साथ गाड़ी में गए मंत्री बन्ना गुप्ता बादल पत्रलेख राज्यसभा सांसद महुआ मांझी समेत कई नेता टाइगर को अलविदा कहने के लिए विधानसभा की ओर रुख किए.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 9

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंच गया है. शिक्षा मंत्री का पार्थिव शरीर तिरंगे झंडे से लिपटे कॉफिन में एयरपोर्ट पहुंचा है.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 10

शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर को लेने एयरपोर्ट पहुंचे CM हेमंत सोरेन

शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर को लेने सीएम एयरपोर्ट पहुंचे गये हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर काफी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता पहुंचे हैं. इसमें मंत्री चंपई सोरेन कृषि मंत्री बादल पत्रलेख राज सभा सांसद महुआ मांझी सहित अन्य शामिल है. मंत्री को ले जाने के लिए सजा हुआ वाहन एयरपोर्ट पहुंच गया है.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 11

रांची एयरपोर्ट पहुंच भावुक हुये जगरनाथ महतो के बेटे

जगरनाथ महतो के बेटे एयरपोर्ट पहुंचे गए हैं. मंत्री बादल पत्रलेख से मिलते ही भावुक हो गए. मीडिया से बात करते हुए कहा ठीक ही थे पिता पर आखिरी वक्त में अचानक बिगड़ने लगी थी तबियत.

जगरनाथ महतो के अंतिम दर्शन के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे लोग

रांची एयरपोर्ट पर भारी संख्या में नेता, मंत्री, डीसी, एसपी समेत पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं. सभी जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 12

थोड़ी देर में रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर

थोड़ी देर में जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा. जिसके बाद एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया जायेगा. जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. फिर हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में महतो के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए लाया जायेगा.

Jagarnath Mahto Death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन
Jagarnath mahto death: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन 13

अन्नपूर्णा देवी ने ट्वीट कर कहा- मिट्टी से जुड़े नेता थे

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ट्वीट कर कहा, जगरनाथ महतो के निधन की ख़बर स्तब्ध करने वाली है , वे एक जुझारू और कर्मठ नेता थे. मिट्टी से जुड़े नेता थे, मुझे झारखण्ड विधानसभा में साथ काम करने का मौक़ा मिला था. शिक्षा मंत्री के रूप में उनसे झारखण्ड के संदर्भ में कई रचनात्मक बिंदुओं पर चर्चा होती रहती थी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा अंतिम संस्कार

झारखंड के शिक्षा मंत्री की अंत्येष्टि आज शाम 04:30 बजे बोकारो के भण्डारीदह में किया जायेगा. दिवंगत माननीय मंत्री की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. अतः अनुरोध है कि दिवंगत माननीय मंत्री जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करने की कृपा की जाय. यह जानकारी संयुक्त सचिव अखलेश कुमार सिन्हा ने दी है.

जगरनाथ दा राजनेता नहीं जननेता थे : हिमांशु शेखर चौधरी

रांची : झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि जगरनाथ दा का जीवन खुली किताब थी.जो भी उनसे एक बार मिल लेता उनका मुरीद हो जाता था. अपने विचारों, नीति सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता और स्पष्टवादिता ही उनकी पहचान थी. इसी पहचान के कारण उनके समर्थक और चाहने वाले उन्हें टाइगर के नाम से पुकारने लगे. उनसे मेरी निकटता की वजह भी उनकी बेबाकी रही. बिना लाग-लपेट के खुले मन से अपनी बात रखने का मैं हर दम उनका कायल रहा. जगरनाथ दा को मैं राजनेता नही जन नेता मानता था. जन नेता होने के कारण ही डॉक्टरों की सलाह के बावजूद वो अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहे.

मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जताया शोक

मधुपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जो कहते थे, उसे करते थे. उनके निधन से झारखंड को अपूरणीय क्षति हुई है. राज्य की राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.

डुमरी अनुमंडल भी पहुंचेगी शव यात्रा

डुमरी : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की शव यात्रा डुमरी प्रखंड के आठ स्थानों से गुजरेगी. इसमें लोग अपने जननायक का अंतिम दर्शन कर सकेंगे. डुमरी अनुमंडल में 1.30 बजे, केबी रोड 1.45 बजे, तेलखरा 1.50 बजे, जगरनाथ महतो कॉलेज मंझलाडीह 2 बजे, इसरी बाजार 2.30 बजे, निमियाघाट 2.45 बजे, गलगी मोड़ 3 बजे और बिराजपुर 3.15 बजे यात्रा गुजरेगी. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अलारगो स्थित उनके आवास में ले जाया जायेगा. उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी तट पर होगी.

मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर आज सुबह पहुंचेगा रांची

रांची : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर से चेन्नई से रांची सुबह 07:30 बजे पहुंचेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर को लाने जायेंगे. विधानसभा और पार्टी कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद पार्थिव शरीर उनके गांव अलारगो ले जाया जायेगा. जहां शाम में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मंत्री जगरनाथ महतो का आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, चेन्नई से रांची पहुंचेगा पार्थिव शरीर

मंत्री जगरनाथ महतो का निधन झारखंड के लिए दुखदायी : डॉ प्रकाश सिंह

बोकारो : भाजपा के वरीय नेता डॉ प्रकाश सिंह ने कहा कि बीमारी को हराते हुए डटे रहनेवाले जगरनाथ महतो का चला जाना झारखंड के लिए दुखदायी है. जनता के लिए सर्वसुलभ व हमेशा उनकी आवाज बननेवाले टाइगर की कमी हमेशा खलेगी. इश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे. उनका जीवन आनेवाले पीढ़ि के लिए अनुकरणीय होगा. राज्य ने कर्मठ व जुझारू नेता खो दिया है.

झारखंड की राजनीति का एक अध्याय खत्म हो गया : विधायक अमर कुमार बाउरी

बोकारो : चंदनकियारी के बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोक व्यक्त किया. कहा कि झारखंड की राजनीति का एक अध्याय खत्म हो गया. संघर्ष, कर्तव्यनिष्ठा, सादगी व विचारों की स्पष्टता के कारण वह लोकप्रिय नेता थे. यह राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. उनके परिवार को दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें.

झारखंड की राजनीति में बड़ा खालीपन आया : धनबाद सांसद

बोकारो : धनबाद सांसद पीएन सिंह ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जगरनाथ महतो को जमीन से जुड़ा नेता बताते हुए कहा कि वे हमेशा लोगों के बीच रहनेवाले व्यक्ति थे. आम जनों की समस्या को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने वाले नेता थे. उनके निधन से झारखंड की राजनीति में बड़ा खालीपन आ गया है. शायद ही आनेवाले दिनों में कोई इस जगह को भर सके. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कमलेश राय, आरएन ओझा, कृष्ण कुमार मुन्ना, विद्या सागर सिंह, विनय आनंद, वीर भद्र प्रसाद सिंह, मिर्गेंद्र प्रताप सिंह, द्वारिका नाथ सिंह, अशोक कुमार वर्मा, नीरज कुमार, योगेंद्र कुमार, मनीष पांडे, विपिन कुमार, संजय शर्मा, अनिल सिंह, गोल्डी सिंह, मंजीत सिंह, राम सुमेर सिंह सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया.

राजकीय सम्मान के साथ भंडारीदह में मंत्री जगरनाथ महतो का होगा अंतिम संस्कार

रांची : राजकीय सम्मान के साथ दिवगंत मंत्री जगरनाथ महतो का बोकारो के भंडारीदह में अंतिम संस्कार होगा. राज्य सरकार ने दिवगंत मंत्री की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्णय लिया है.

विधानसभा में मंत्री जगरनाथ महतो को दी जायेगी श्रद्धांजलि

दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को विमान से रांची लाया जायेगा. उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा. सुबह करीब 7:30 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाकर उनके पार्थिव शरीर को लेकर विधानसभा पहुंचेंगे. विधानसभा में अंतिम दर्शन के उपरांत दिवंगत जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय होते हुए उनके गांव ले जाया जायेगा. पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

मूलवासियों के प्रखर प्रवक्ता और संघर्षशील योद्धा थे जगरनाथ महतो : सुप्रियो भट्टाचार्य

झामुमो के मुख्य प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि झारखंड के मूलवासियों के प्रखर प्रवक्ता, झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के संघर्षशील योद्धा, किसान एवं मजदूरों के जुझारू नेतृत्वकारी तथा पार्टी के ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ नेता जगरनाथ महतो का निधन न केवल हम सबके लिए स्तब्धकारी है, उससे ज्यादा असहनीय है. उन्होंने कहा है कि जगरनाथ दा ने संघर्ष के साथ जीवन के हर पल को जिया एवं जब मृत्यु का वरण किया, तब भी संघर्षशील रहे. संघर्ष की प्रतिमूर्ति जगरनाथ दा की भरपाई नहीं हो सकती. यह प्रचंड पीड़ादायक है. झारखंड राज्य गठन के बाद से प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा को अल्पकाल में जो भव्य स्वरूप उन्होंने प्रदान किया, वह अनुकरणीय रहेगा.

रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में शोक सभा का आयोजन किया गया. विभाग के निदेशक प्रो डॉ बीपी सिन्‍हा के साथ सभी शिक्षकों व शिक्षकेतरकर्मियों तथा छात्र-छात्राओं ने मौन रखकर जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी.

झामुमो कार्यकर्ताओं ने टुंडी में किया शोक सभा का आयोजन

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने थाना मोड़ में एक शोक सभा का आयोजन किया और उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. स्व महतो को सभी वक्ताओं ने सरल और नेक दिल इंसान बताते हुए झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उनके निधन के कारण गुरुवार को डाकबंगला में झामुमो की बैठक को रद्द कर दिया गया.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का कल पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का कल यानी शुक्रवार को बोकारो जिला स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा. दोपहर 1 बजे उनकी अंतिम यात्रा गांव - अलारगो से भण्डारीदह (दामोदर घाट) तक होगी.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अंतिम दर्शन के लिए कल ले जायेगा झारखंड विधानसभा परिसर

जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर कल दिनांक 07 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को चेन्नई से सुबह रांची के हवाई अड्डा पहुंचेगा. जिसके बाद सुबह 07.30 बजे झारखंड विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा. उसके बाद सुबह 08 बजे रांची के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (कैम्प) में स्व० जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि के लिए लाया जाएगा.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर कल सुबह लाया जायेगा रांची

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो ने जानाकारी दी है कि मेरे पिता जी का पार्थिव शरीर कल 7 अप्रैल 2023 दिन- शुक्रवार को प्रातः सात बजे चेन्नई से रांची लाया जाएगा. जहां से उनके अंतिम दर्शन के लिए उन्हें विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा. समस्त कार्यक्रम हमारे पैतृक आवास ग्राम-अलारगो, भण्डारीदह ( बोकारो) में सम्पन्न होंगे. जिसके बाद दोपहर 1 बजे उनकी अंतिम यात्रा गांव - अलारगो से भण्डारीदह (दामोदर घाट) तक होगी.

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा- हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जी का निधन पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि राज्य के लिए अथवा हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है । ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से लोबिन हेंब्रम को लगा गहरा सदमा

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जगरनाथ महतो से जाने से उन्हें गहरा सदमा लगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि समय पर अगर किसी आदमी की मृत्यु हो तो दुख कम होता है, लेकिन टाइगर जगरनाथ महतो का इस तरह समय से पहले छोड़कर जाना बहुत की दुखदायी है. उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री जब बीमार थे तब हमेशा वो उनका हाल चाल पूछते थे और खयाल रखने की सलाह देते थे. लेकिन इसपर उनका जवाब आता था कि मुझे कुछ नहीं होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जब भी हम मिलते थे तो अपनी भाषा में बात किया करते थे.

जय भारत सत्याग्रह सभा शुरू करने से पहले कांग्रेस के मंत्रियों ने मौन रख दी श्रद्धांजलि

पलामू में जय भारत सत्याग्रह सभा को शुरू करने से पहले वंहा उपस्थित जनसमूह ने, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री सुबोधतांत सहाय सहित सभी नेतागण ने नम आंखों से मंत्री जगरनाथ महतो जी के निधन पर मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किये.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा- जगन्नाथ महतो जी के निधन से मन मर्माहत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा अपूरणीय क्षति । झारखण्ड के लोकप्रिय नेता सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी शिक्षा मंत्री आदरणीय जगन्नाथ महतो जी के निधन से मन मर्माहत है । ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । शत् शत् नमन । विनम्र श्रद्धांजलि

झारखंड के राज्यपाल ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्वीट कर कहा जगरनाथ महतो जी के निधन का समाचार अत्यन्त दुखद व पीड़ादायक है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ट्वीट कर कहा - बहुत याद आएंगे जगरनाथ दा

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया ट्वीट. उन्होंने कहा, शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के निधन की सूचना पाकर स्तब्ध हूं। उनका निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे। श्री जगरनाथ महतो बड़े भाई समान थे। आप बहुत याद आएंगे जगरनाथ दा। विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति!

झारखंड टाइगर जगरनाथ महतो नहीं रहे : अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि, झारखंड के शिक्षा मंत्री "टाइगर" जगरनाथ महतो जी के निधन का बहुत ही दुःखद समाचार मिला. झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों और चाहनेवालों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। ओम शांति.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दुख जताया है. झारखंड सरकार के मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वो एक कुशल आंदोलनकर्ता, समाजसेवी और राजनेता थे। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। भावभीनी श्रद्धांजलि!

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा

झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जरनाथ महतो के निधन पर दो दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के सम्मान में दो दिनों का राजकीय शोक मनाया जाएगा. आज यानी 6 अप्रैल से 7 अप्रैल तक राजकीय शोक होगा. इस दौरान सभी भवनों जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस दौरान किसी भी प्रकार का राजकीय समारोह नहीं होगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि छह अप्रैल यानी आज राज्य के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. मंत्री मंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से यह अधिसूचना ज्वाइंट सेक्रेटरी अखिलेश कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से जारी किया गया है.

झारखंड की राजनीति में अपूरणीय क्षति : सुदेश महतो

सुदेश महतो ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री आदरणीय जगरनाथ महतो जी का चेन्नई में इलाज के दौरान निधन की खबर से आहत हूं। वे जुझारू तेवर के और जमीन से जुड़े नेता थे। उनका असमय जाना झारखंड की राजनीति में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का Twitter पर आखिरी पोस्ट

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने ट्वीटर पर आखिरी पोस्ट की थी. जगरनाथ महतो ने अमर शहीद रघुनाथ महतो जी के बलिदान दिवस पर ट्वीट किया था.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर कल लाया जायेगा रांची

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर आज शाम या कल सुबह तक रांची लाया जायेगा. बता दें कि जगरनाथ महतो का निधन अहले सुबह 6:30 बजे हुआ है. वह 56 साल के थे.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन, राजनीतिक दलों में शोक की लहर

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा - अलविदा जगरनाथ दा!

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि,अलविदा जगरनाथ दा! आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार और समर्थकों को दुःख सहन करने की शक्ति दे।

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर जताया दुख

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा कि, झारखंड सरकार के मंत्री श्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) जी के चेन्नई के अस्पताल में निधन की बेहद दुःखद सूचना मिली है. लंबे समय से बीमारी को हराते हुए योद्धा की भांति डंटे रहने वाले जगरनाथ जी का चले जाना पूरे झारखंड के लिए अत्यंत दुखदायी है. राजनैतिक भिन्नताओं के बावजूद व्यक्तिगत रूप से उनकी जीवटता का मैं सदैव प्रशंसक रहा हूं। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। भावभीनी श्रद्धांजलि ॐ शांति ॐ शांति.

हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे : सीएम हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, अपूरणीय क्षति! हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया है. बता दें कि पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. हाल ही में उनको स्वास्थ्य में परेशानी को देखते हुए उन्हे रांची से चेन्नई एरलिफ्ट कर ले जाया गया था. इलाज के दौरान ही शिक्षा मंत्री का निधन हो गया. मंत्री के निधन से राजनीतिक दलों में शोक की लहर है. जगरनाथ महतो का निधन अहले सुबह 6:30 बजे चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें