Jharkhand news, Ranchi news : रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. मंत्री श्री महतो का इलाज चेन्नई के MGM हॉस्पिटल में चल रहा है. डॉक्टरों की सलाह पर उनको व्हील चेयर पर बिठाया जा रहा है. बता दें कि शिक्षा मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की हर कोई कामना कर रहा है. उनके ठीक होने के लिए यज्ञ के अलावा दुआ भी मांगी जा रही है.
मंत्री श्री महतो का इलाज कर रहे फेफड़ा रोग विशेषज्ञ (Lung disease specialist) डॉ अपार जिंदल के मुताबिक, मंत्री खुद सांस ले रहे हैं. उन्होंने जल्द स्वास्थ्य लाभ की संभावना जतायी है. डॉ जिंदल के मुताबिक, वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि शिक्षा मंत्री श्री महतो को जल्द रांची भेजा जायेगा. इसके लिए दिसंबर के अंतिम सत्पाह तक उन्हें रांची भेजने पर विचार हो रहा है.
Also Read: जिले के 15 प्राइवेट स्कूल को मिली मान्यता, 3 सरकारी स्कूलों में अब एक से आठ तक होगी पढ़ाई
बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित होने के बाद स्थिति गंभीर हो गयी थी. लंग्स खराब होता देख 19 अक्टूबर, 2020 को चेन्नई के MGM हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. डॉ अपार जिंदल की देखरेख में इलाज चल रहा है. यहां के डॉक्टरों ने शिक्षा मंत्री का लंग्स ट्रांसप्लांट किया है. इस दौरान खुद से सांस लेने से डॉक्टर इसे बेहतर संकेत मान रहे हैं.
इससे पहले शिक्षा मंत्री के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था. यहां हालत में सुधार नहीं होता देख उन्हें रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां कुछ दिन इलाज चला, पर हालत में यहां भी सुधार नहीं हुआ था. ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसके बाद राज्य सरकार और चेन्नई MGM हॉस्पिटल के डॉक्टरों की सलाह-मशविरा के बाद उन्हें चेन्नई शिफ्ट किया गया था.
Posted By : Samir Ranjan.