![शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया राज्य स्तरीय Sahay योजना खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/964f5324-79e4-48b9-a46e-412e2ba60b13/s1.jpg)
झारखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में खेल और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री सहाय योजना खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. यह खेल प्रतियोगिता तीन दिनों तक रांची के विभिन्न स्टेडियम में आयोजित होगा.
![शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया राज्य स्तरीय Sahay योजना खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/a8c98216-97f3-4eae-8893-d648f6cc84fd/s2.jpg)
SAHAY योजना के शुभारंभ से पहले खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भेंट देकर स्वागत किया. तीन दिवसीय खेल आयोजन के बारे में खेल निर्देशक सरोजिनी लकड़ा ने बताया कि यह आयोजन काफी खास होने वाला है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पांच जिलों के 520 बच्चें आये हैं. ये बच्चे खूंटी, सिमडेगा, प. सिहंभूम, गुमला और सरायकेला-खरसावां से है.
![शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया राज्य स्तरीय Sahay योजना खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/0239511d-b475-4224-9759-067609160863/s5.jpg)
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो टोटो में बैठकर मंच पर पहुंचे. उनके साथ खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा भी मौजूद थी. जिसके बाद उन्होंने राज्य स्तरीय SAHAY खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किये. मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की योजना थी कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ना है. इसके लिए हमने शिक्षा और खेल को हथियार बनाया है. इस योजना के माध्यम से युवओं को न सिर्फ खेल में एक बेहतर भविष्य मिलेगा बल्कि खेल के क्षेत्र में झारखंड और भी आगे विकास करेगा.
![शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया राज्य स्तरीय Sahay योजना खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/1e4eb130-4b79-45f2-bb51-4f298f356d7a/s4.jpg)
राज्य स्तरीय SAHAY खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस दौरान मांदर की थाप पर झारखंडी वेशभूषा में महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य किया. बता दें इस SAHAY प्रतियोगिता के अंतर्गत हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स की स्पर्धाओं का आयोजन रांची के विभिन्न स्टेडियमों में किया जाएगा. बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोराबादी में जहां फुटबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी तो वहीं बरियातु हॉकी एस्ट्रोटर्क मैदान में हॉकी और शहीद नीलाम्बर-पिताम्बर पार्क में वॉलीबॉल खेला जाएगा.
![शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया राज्य स्तरीय Sahay योजना खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/2d4644e4-068a-4dd7-9a87-cc0ce4244de9/s3.jpg)
ढोल-नगाड़े के साथ खेल प्रतियोगिता का आरंभ किया गया है. बता दें कि SAHAY योजना अन्तर्गत स्थानीय नगर निकाय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को जर्सी एवं शॉर्ट्स और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबंधित खेल किट उपलब्ध कराई गई है.
![शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया राज्य स्तरीय Sahay योजना खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/f128c406-260a-4295-86d2-85fd0bdc178f/s6.jpg)
बता दें कि एथलेटिक्स में 100m, 200m और 400m के दौड़ स्पर्धा के अलावा लॉन्ग जंप की प्रतियोगिता आयोजित होगी. वहीं जिला एवं राज्य स्तर पर विजेताओं और उप-विजेताओं को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया जाएगा.