Jharkhand Election 2024: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो ट्रांसजेंडर समेत 1211 उम्मीदवार, पोस्टल बैलेट से हो रही वोटिंग
Jharkhand Election 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर कुल 1211 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. फिलहाल पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने धुर्वा के निर्वाचन सदन में ये बातें कहीं.
Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर कुल 1211 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें 1081 प्रत्याशी पुरुष हैं. महिला उम्मीदवारों की संख्या 128 है, जबकि 2 प्रत्याशी ट्रांसजेंडर हैं. उन्होंने बताया कि दो चरणों में चुनाव से पहले पोस्टल बैलेट (मतदान कर्मी, पुलिस, गृह रक्षक एवं अनिवार्य सेवा से जुड़े लोग) से मतदान की प्रक्रिया जारी है. राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक एक अरब, 43 करोड़, 26 लाख की अवैध सामग्री और कैश की जब्ती की गयी है. उन्होंने धुर्वा के निर्वाचन सदन में ये जानकारी दी.
पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान है. इसकी तैयारी अंतिम दौर में है. इस चरण में कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. इस चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी हैं.
मतदाता पर्ची का घर-घर हो रहा वितरण
सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि मतदाताओं के घरों तक बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण कराया जा रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता मतदान करने जाते वक्त मतदाता पर्ची में उल्लेखित सीरियल नंबर और पार्ट नंबर नोट कर जाएं. इससे उन्हें अपना नाम ढूंढने में कम समय लगेगा. पार्ट नंबर से सही कतार में खड़ा होने की जानकारी मिल जाएगी. इससे मतदान करने में जहां काफी कम समय लगेगा, वहीं मतदान की गति भी काफी बढ़ जाएगी.