Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण की 38 सीटों पर बढ़े 13.34 प्रतिशत मतदाता, निभा सकते हैं निर्णायक भूमिका

Jharkhand Election 2024 : झारखंड में बुधवार को 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन विधानसभा सीटों पर 2019 के मुकाबले इस बार 13.34 प्रतिशत मतदाता बढ़ें हैं.

By Kunal Kishore | November 20, 2024 10:09 AM

Jharkhand Election 2024 : दूसरे चरण में झारखंड के 38 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान होना है. इनमें ज्यादा विधानसभा सीटें कोयलांचल और संताल परगना में हैं. चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने यहां मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को मुद्दा बनाया था. बढ़े हुए मतदाता विधानसभा चुनाव की तस्वीर बदल सकते हैं. इसका असर सभी राजनीतिक दलों पर हो सकता है. ऐसे मतदाता निर्णायक की भूमिका में हो सकते हैं. बता दें इन 38 सीटों पर 13.34 फीसदी मतदाता बढ़े हैं.

Jharkhand election 2024: दूसरे चरण की 38 सीटों पर बढ़े 13. 34 प्रतिशत मतदाता, निभा सकते हैं निर्णायक भूमिका 3
Jharkhand election 2024: दूसरे चरण की 38 सीटों पर बढ़े 13. 34 प्रतिशत मतदाता, निभा सकते हैं निर्णायक भूमिका 4

पांच विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ें 20 प्रतिशत से अधिक मतदाता

कई विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं की संख्या भी बढ़ी है. ऐसे युवा बेहतर भविष्य के लिए मतदान कर सकते हैं. राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 2019 की तुलना में 10 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता बढ़े हैं. पांच विधानसभा क्षेत्रों में 20 प्रतिशत से अधिक मतदाता बढ़े हैं. इनमें जमुआ, पाकुड़, बगोदर, धनवार और देवघर हैं. सबसे ज्यादा 22 प्रतिशत से अधिक मतदाता गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा में बढ़े हैं. वहीं, 22 विधानसभा क्षेत्रों में 10 से 15 प्रतिशत के बीच मतदाता बढ़े हैं. इन नये मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकी है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: 38 विधानसभा क्षेत्रों में 1.23 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान, सीएम हेमंत सोरेन सहित इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

Next Article

Exit mobile version