Jharkhand Election: 3 बार के विधायक बैरागी उरांव साइकिल और बैलगाड़ी से करते थे चुनाव प्रचार
Jharkhand Election: गुमला विधानसभा से 3 बार विधायक बैरागी उरांव साइकल और बैलगाड़ी से चुनाव प्रचार करते थे. उस वक्त शहर में केवल 2 लोगों के पास चार पहिया वाहन थे.
Jharkhand Election, गुमला : बैरागी उरांव गुमला विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुनाव जीत कर विधायक बने हैं. वर्ष 1943 में जन्मे बैरागी उरांव ने केओ कॉलेज गुमला में राजनीतिशास्त्र के प्रोफेसर रहते हुए चुनाव जीता था. वे 1972, 1980 व 1985 में चुनाव जीत कर तीन बार विधायक बने. श्री उरांव बताते हैं कि 1972 के चुनाव के समय गुमला में चारपहिया गाड़ी शहर में सिर्फ दो लोगों (चंदर साव व घुड़ा भगत) के पास थी. उनके पास जीप थी. वे एक दिन के चुनाव प्रचार में गाड़ी देने के लिए 60 रुपये भाड़ा लेते थे.
गुमला विधानसभा में तीन प्रखंड थे
इस वजह से मैंने साइकिल व बैलगाड़ी से प्रचार करना तय किया. उस समय गुमला विधानसभा में गुमला, कामडारा व बसिया प्रखंड आते थे. कॉलेज में प्रोफेसर होने की वजह से मैं गुमला में ही रहता था. जबकि, मेरा घर चैनपुर प्रखंड में है. गुमला से मैं बसिया व कामडारा प्रखंड के कई दुर्गम गांवों में साइकिल से प्रचार करने जाता. उस दौरान 60 से 70 किमी दूर तक तय कर प्रचार करने निकल जाता था. रात होने पर गांव में ही रुक जाते थे.
मेहमान बनाने के लिए लोग रहते थे आतुर
उस समय प्रचार करने का मजा ही अलग था. जिस गांव में जाते थे, लोग मेहमान बनाने को आतुर रहते थे. उस समय झारखंड पार्टी व जनसंघ भी बड़ी पार्टियां थीं. लेकिन, साइकिल से गांवों में लोगों के बीच पहुंचने पर वह मुझे अपना मान रहे थे. तब विधायक फंड की व्यवस्था नहीं थी. इसके बावजूद प्रशासन से मिलकर मुझे क्षेत्र के विकास के लिए कई काम करने में सफलता मिली.
Also Read: Jharkhand Election 2024: BJP का JMM पर पलटवार, अपनी निश्चित हार को देखकर बौखला गयी है झामुमो
2009 में प्रचार करने लोहरदगा आये थे आडवाणी
लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी वर्ष 2009 में आये थे. उनकी चुनावी सभा में काफी भीड़ उमड़ी थी. लोगों में जबरदस्त उत्साह था. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. मंच में उनके साथ रघुवर दास, सरयू राय, सुदर्शन भगत, समीर उरांव सहित अन्य नेता मौजूद थे.