13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: 85 साल से अधिक के हैं या दिव्यांग वोटर हैं तो ऐसे घर बैठे करें वोट

Jharkhand Election 2024: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि 85 साल से अधिक उम्र के या दिव्यांग वोटर्स से फॉर्म 12D भरवाएं, ताकि वे घर बैठे वोट कर सकें.

Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे. इसके लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक या वैसे दिव्यांग मतदाता जो घर से मतदान करना चाहते हैं, उन्हें फॉर्म 12D उपलब्ध करा दें, ताकि घर बैठे वे आसानी से मतदान कर सकें. वे आज शनिवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं जिलों के पुलिस पोस्टल बैलेट एवं पोस्टल बैलेट सेल के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे.

आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को दें फॉर्म 12 या 12D

सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि अनुपस्थित वोटर, जो पोस्टल बैलट से मतदान की अर्हता रखते हैं और इच्छुक हैं, उन मतदाताओं को फॉर्म 12 या 12 D अवश्य उपलब्ध करा दें. उन्होंने समीक्षा के क्रम में कहा कि सभी आवश्यक सेवाओं से जुड़े नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के इच्छुक मतदाताओं को फॉर्म उपलब्ध करा दें. पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनाव कार्य में लगे सहायक पुलिस कर्मियों के मतदान की भी व्यवस्था करा लिया जाए, जिससे ड्यूटी पर रहते हुए वह अपने मताधिकार से वंचित न हों.

मतदानकर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि सभी जिले में मतदानकर्मियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ट्रेनिंग की भौतिक समीक्षा अवश्य करें एवं इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि मतदानकर्मियों को ईवीएम क्लोजिंग डाटा संग्रहण का संपूर्ण प्रशिक्षण मिले, जिससे मतगणना के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संशय की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.

होम वोटिंग के लिए टॉल फ्री नंबर जारी करें

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि सभी जिले में होम वोटिंग एवं चुनाव में लगे मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया का कलेंडर जारी किया गया है. इस कैलेंडर का अनुपालन करते हुए पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरा कर लें. 85 वर्ष से अधिक अथवा दिव्यांग मतदाता, जो मतदान केंद्र तक आने में अक्षम हैं, उनके लिए होम वोटिंग की व्यवस्था करनी है. इसके लिए बीएलओ द्वारा चिह्नित मतदाताओं को फॉर्म उपलब्ध करा दें. सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एक टॉल फ्री नंबर दे दें, जिससे होम वोटिंग के लिए इच्छुक मतदाता संपर्क कर फॉर्म उपलब्ध कराने को कह सकें. इस अवसर पर अवर सचिव घनश्याम प्रसाद सहित पुलिस पोस्टल बैलेट एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पोस्टल बैलेट सेल के पदाधिकारी उपस्थित थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Chunav: सावधान! किसी की भावना आहत की तो होगी कार्रवाई, चुनाव आयोग की ये है एडवाइजरी

Also Read: सीता पर इरफान के बयान से भड़के चौहान, बोले- यह भारत की नारी शक्ति का अपमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें