Jharkhand Election 2024: पहले फेज के बाद BJP और JMM के अपने-अपने दावे, हेमंत और बाबूलाल ने कही ये बात

Jharkhand Election 2024 : झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो गया है. वोटिंग होने के बाद झामुमो और बीजेपी दोनों अपनी जीत के दावे कर रहे है.

By Kunal Kishore | November 14, 2024 8:59 AM
an image

Jharkhand Election 2024 : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को चुनाव संपन्न होने के बाद जनता का आभार व्यक्त किया. कहा, पहले चरण के चुनाव ने स्पष्ट कर दिया है कि आप और हमने झारखंड को मजबूत बनाने का जो सपना देखा है, उसे 23 नवंबर से हम मिलकर पूरा करेंगे.

हेमंत ने झामुमो की जीत का किया दावा

हेमंत ने कहा कि भाजपा की साजिशों का अंत कर बिना रुके दिन-रात राज्य के करोड़ों लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेंगे. वादा है यह आपके बेटे और भाई हेमंत का. बस अब संताल और उत्तरी छोटानागपुर की वीर भूमि से भाजपा की साजिशों के ताबूत पर अंतिम कील ठोकनी है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

झारखंड की जनता कर रही परिवर्तन की अगुवाई : मरांडी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को राज्य में संपन्न हुए प्रथम चरण के चुनाव के बाद 43 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट किया. कहा कि राज्य सरकार से त्रस्त महिला शक्ति बहनों ने गुंडे बदमाशों की संरक्षक बनी राज्य सरकार को हटाने के लिए मतदान किया. राज्य की जनता परिवर्तन की अगुवाई कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग, मतदानकर्मियों सहित पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आभार प्रकट किया.

Also Read: रांची ने दोहराया अपना रिकॉर्ड, मतदान में रहा फिसड्डी

Exit mobile version