Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन के मंत्रियों को चित्त करने के लिए BJP ने बनाया स्पेशल प्लान
Jharkhand Election 2024 : बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज उतार दी है. बीजेपी उन सीटों पर खास फोकस कर रही है जिन सीटों से हेमंत सरकार के मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं.
Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. एनडीए व इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक चुनाव मैदान में उतर कर राजनीतिक बाजी अपने पक्ष में करने में जुट गये हैं. भाजपा की ओर से हेमंत सरकार के प्रमुख मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र को फोकस कर स्टार प्रचारकों को उनके क्षेत्र में उतारा गया है.
पीएम मोदी ने सोमवार को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के क्षेत्र में की सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पहली सभा गढ़वा में हुई. इस विधानसभा से झामुमो कोटे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. इनको भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी चुनौती दे रहे हैं. वहीं पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह सपा से खड़ा होकर अलग तीसरा कोण बना रहे हैं. प्रधानमंत्री ने दूसरी सभा कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ के विधानसभा चाईबासा में की. यहां पर भाजपा की गीता बलमुचू चुनाव मैदान में उतरी हैं.
सिमरिया व बरकट्ठा में गृह मंत्री की सभा
केंद्रीय गृह मंत्री ने रविवार को मंत्री रामदास सोरेन के विधानसभा क्षेत्र घाटशिला में चुनावी सभा की शुरुआत की थी. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन भाजपा से चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा श्री शाह ने सिमरिया व बरकट्ठा में चुनावी सभा की. सिमरिया में भाजपा ने विधायक किशुन दास का टिकट काट कर कुमार उज्जवल को मैदान में उतारा है. यहां पर झामुमो के मनोज चंद्रा इन्हें चुनौती दे रहे हैं. बरकट्ठा विधानसभा में इस बार निर्दलीय विधायक अमित यादव भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ झामुमो ने जानकी देवी को मैदान में उतारा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आज राजनाथ करेंगे प्रचार
पांच नवंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंत्री रामेश्वर उरांव के विधानसभा लोहरदगा में चुनाव प्रचार करेंगे. यहां पर गठबंधन साथी आजसू पार्टी के टिकट से नीरु शांति भगत चुनाव मैदान में हैं. सिंह हटिया विधानसभा में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यहां पर भाजपा के नवीन जायसवाल व कांग्रेस के अजय नाथ शाहदेव के बीच मुकाबला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच नवंबर को कोडरमा, बड़कागांव व जमशेदपुर में चुनावी सभा करेंगे.
10 व 15 नवंबर को फिर झारखंड आयेंगे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार को लेकर एक बार फिर 10 नवंबर को झारखंड आयेंगे. इस दिन वह दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. मोदी की रांची व चंदनकियारी में सभा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री दूसरे चरण के चुनाव को लेकर 15 नवंबर को संताल परगना में दो चुनावी सभाएं करेंगे. 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस व भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इस बार भाजपा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मना रही है.