Jharkhand Election 2024: चुनावी बिगुल बजते ही रेस में आए राजनीतिक दल, बीजेपी ने खोला चुनावी कार्यालय, हेमंत सरकार पर गरजे बाबूलाल मरांडी

Jharkhand Election 2024: अनगड़ा के गोंदली पोखर में बीजेपी ने प्रधान चुनाव कार्यालय खोला गया है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में लूटने और ठगने वाली हेमंत सरकार के पांच सालों के काम देखकर जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.

By Pritish Sahay | November 3, 2024 6:09 PM
an image

Jharkhand Election 2024: अनगड़ा: प्रखंड में चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक दल रेस में आ गये है. जगह-जगह चुनावी कार्यालय खुल रहे हैं. इसी कड़ी में अनगड़ा के खिजरी विधानसभा क्षेत्र के गोंदली पोखर में बीजेपी की ओर से प्रधान चुनाव कार्यालय खोला गया है. कार्यालय का उद्घाटन रविवार को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, प्रत्याशी रामकुमार पाहन, रणधीर चौधरी, सुरेंद्र महतो व चुनाव प्रभारी राकेश भास्कर ने किया. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य में लूटने और ठगने वाली हेमंत सरकार के पांच सालों के काम देखकर जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. राज्य में विकास ठप है. प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गया है. कानून व्यवस्था ठप है. गठबंधन की सरकार झारखंड और झारखंडियों को ठगने का काम किया है.

मौजूदा सरकार ने झारखंड में मचाई लूट-खसोट- बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार को लाना होगा तभी झारखंड वासियों का सपना साकार होगा. उन्होंने कहा कि पांच सालों से इस प्रदेश को जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड को सिर्फ लूटने और लोगों को ठगने का काम किया है. पांच सालों में इन लोगों ने राज्य को बद से बदतर हालात बना कर कानून व्यवस्था को ही खत्म कर दिया है. राज्य की नदियों का बालू, खनिज और सेना की जमीन तक को नहीं छोड़ा है. आमजनों के लिए बना ब्लॉक, थाना व अंचल कार्यालय में बिना पैसा का काम नहीं होता है. उन्होंने कहा कि साल 2019 में विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने लोगो से कहा था कि राज्य में हमारी सरकार बनेगी तो मां बहनों व गरीबो के लिए प्रतिवर्ष 72 हजार रुपया,चूल्हा खर्च के लिए मां बहनों को 2000 हजार रुपया, लड़कियों की शादी में सोने का सिक्का, गरीब, मां बहन, विकलांग विधवा को 2500 सौ रुपया पेंशन देने का कहा था. मगर एक भी पैसा नही दिया गया.

युवाओं को नहीं मिली नौकरी

हेमंत सोरेन ने युवाओं को राज्य में पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. अगर नहीं दे पाए तो राजनीति से संन्यास लेने की बात कही थी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लेकिन पांच सालों में नतीजा सिफर रहा. जितनी भी राज्य में परीक्षा हुई सभी में पेपर लीक कर युवाओं को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पांच संकल्प के साथ राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में गोगो दीदी योजना लाकर प्रत्येक माह के 11 तारीख को 2100 रुपया मां-बहनों के खाते में भेजा जाएगा. पांच सौ रुपया में गैस सिलेंडर के साथ त्योहार में प्रतिवर्ष दो सिलेंडर मुक्त में दिया जाएगा. राज्य में 2 लाख 87 हजार रिक्त पड़ा हुआ है. उससे भाजपा सरकार एक वर्ष में एक लाख रिक्त पद भरा जाएगा. पांच वर्षों के अंतराल में सभी रिक्त पद भर दिया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Election 2024: ‘घुसपैठियों को झारखंड से निकालेंगे बाहर’, बरकट्ठा में गरजे अमित शाह, सीएम हेमंत सोरेन पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप

Exit mobile version