Jharkhand Election 2024: JMM के पोस्टर में लोबिन हेंब्रम की तस्वीर लगाने पर बीजेपी ने काटा बवाल, पहुंची चुनाव आयोग
Jharkhand Election 2024 : बीजेपी बोरियो विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची है. बीजेपी का आरोप है कि उनके प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम की तस्वीर लगाकर और पंपलेट बंटवाकर धनंजय सोरेन प्रचार कर रहे हैं, जिसमें तीर-धनुष का चुनाव चिन्ह लगाया गया है.
Jharkhand Election 2024 : BJP के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग पहुंच कर बोरिया से झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन का नामांकन रद्द कर कार्रवाई करने की मांग की. BJP नेता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि बोरियो विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. क्षेत्र में पोस्टर और पंपलेट बांटा जा रहा है, जिसमें लोबिन हेंब्रम का चित्र लगा हुआ है और नाम लिखा हुआ है धनंजय सोरेन का. इसमें तीर-धनुष चुनाव चिह्न लगाया गया है.
दूसरे का चित्र लगाकर वोट मांगना अपराध : बीजेपी
सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे का चित्र लगाकर वोट मांगना स्वीकार्य नहीं है. यह गंभीर विषय है. दूसरे का चित्र लगाकर वोट मांगना गंभीर अपराध है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने भी बोरियो में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
क्या है मामला ?
दरअसल, बीजेपी का आरोप है कि बोरियो विधानसभा क्षेत्र में झामुमो बीजेपी प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम की तस्वीर अपनी पार्टी के पोस्टर में लगा कर वोट मांग रही है. इस पोस्टर में लोबिन हेंब्रम की तस्वीर है और नाम झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन का है और तीन-धनुष का चिन्ह लगा हुआ है.
कौन है लोबिन हेंब्रम ?
लोबिन हेंब्रम ने बोरियो विधानसभा सीट से पांच बार जीत दर्ज की है. बीजेपी में शामिल होने से पहले वह झामुमो में थे. लोकसभा चुनाव में निर्दलीय खड़ा होने के कारण झामुमो ने उन्हें निष्कासित कर दिया था. लोबिन हेंब्रम इस बार बीजेपी की टिकट पर ताल ठोक रहे हैं.
Also Read: झारखंड की बोरियो सीट झामुमो का गढ़, बीजेपी सिर्फ दो बार खिला सकी कमल, जानें पूरी हिस्ट्री