Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव में सारे दिग्गज जनता की अदालत में उतर चुके हैं. वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जहां बरहेट से चुनाव में खड़े हैं. वहीं दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनवार से और चंपाई सोरेन सरायेकला से मैदान में हैं. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो जहां नाला से किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह भी रांची सीट से खड़े हैं. वर्तमान सरकार के 10 मंत्री अपने-अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी ओर 24 पूर्व मंत्री भी अपने-अपने क्षेत्र से खड़े हैं. इनमें भाजपा, झामुमो व कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. ऐसे करीब 39 दिग्गज चुनाव रण में उतर चुके हैं. जिन पर जनता की निगाहें हैं कि इनका क्या परिणाम आएगा. इन सारे दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.
कई पूर्व मंत्रियों ने बदला है पाला
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जहां पहले झामुमो की सरकार में मुख्यमंत्री पद पर रह चुके थे. आज वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री लुईस मरांडी भाजपा से झामुमो में जा चुकी हैं. उमाकांत रजक आजसू से झामुमो में चले गये हैं. बाबूलाल मरांडी झाविमो से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो प्रदीप यादव झाविमो से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल भाजपा को छोड़कर कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री सरयू राय पहले भाजपा में थे. फिर निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बने. अब जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कमलेश कुमार सिंह भी एनसीपी की जगह भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री राधकृष्ण किशोर भी राजद छोड़कर कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं.
ये दिग्गज हैं मैदान में
मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन-बरहेट
पूर्व मुख्यमंत्री
बाबूलाल मरांडी-धनवार
चंपाई सोरेन-सरायकेला
विधानसभा अध्यक्ष
रविंद्र नाथ महतो-नाला
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री
सीपी सिंह-रांची
वर्तमान सरकार में मंत्री हैं चुनाव मैदान में
दीपिका पांडेय सिंह-महगामा
इरफान अंसारी-जामताड़ा
बन्ना गुप्ता-जमशेदपुर पश्चिमी
रामेश्वर उरांव-लोहरदगा
दीपक बिरुवा-चाईबासा
मिथलेश ठाकुर-गढ़वा
हफीजुल हसन-मधुपुर
बेबी देवी-डुमरी
रामदास सोरेन-घाटशिला
बैद्यनाथ राम-लातेहार
ये पूर्व मंत्री भी हैं मैदान में
बसंत सोरेन-दुमका
बादल- जरमुंडी
रणधीर कुमार सिंह-सारठ
प्रदीप यादव-पोड़ैयाहाट
स्टीफन मरांडी-महेशपुर
जयप्रकाश भाई पटेल-मांडु
अमर कुमार बाउरी-चंदनकियारी
उमाकांत रजक-चंदनकियारी
सरयू राय-जमशेदपुर पश्चिमी
नीलकंठ सिंह मुंडा-खूंटी
रामचंद्र चंद्रवंशी-विश्रामपुर
कमलेश कुमार सिंह-हुसैनाबाद
भानुप्रताप शाही-भवनाथपुर
नीरा यादव-कोडरमा
लुईस मरांडी-जामा
सुदेश महतो-सिल्ली
हेमलाल मुर्मू-लिट्टीपाड़ा
रामचंद्र सहिस-जुगसलाई
केएन त्रिपाठी-डालटेनगंज
सुदर्शन भगत-गुमला
बड़कुंवर गगराई मझगांव
अपर्णा सेन गुप्ता-निरसा
राधाकृष्ण किशोर-छतरपुर