Jharkhand Election 2024: जारी है दलबदल, चुनाव से पहले दिनेश साहू और अंगद महतो ने बीजेपी छोड़ थामा JLKM का दामन

Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल जारी है. दिनेश साहू और अंगद महतो ने बीजेपी छोड़ थामा JLKM का दामन थाम लिया है. पार्टी में उनका स्वागत तमाड़ विधानसभा प्रत्याशी दमयंती मुण्डा ने किया.

By Pritish Sahay | November 7, 2024 8:29 PM
an image

Jharkhand Election 2024: तमाड़(रांची), शुभम हल्दार- झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल जारी है. गुरुवार को बीजेपी नेता रहे दिनेश साहू और अंगद महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेएलकेएम का दामन थाम लिया है. भाजपा के रांची जिला महामंत्री दिनेश साहू और अंगद महतो ने तमाड़ के बारेडीह में दमयंती मुंडा की मौजूदगी में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ज्वाइन किया.\

बीजेपी से जताई नाराजगी

दिनेश साहू  बीते छह सालों से बीजेपी में रांची जिला महामंत्री का पद संभाल रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी में उनकी अवहेलना हो रही थी. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने किसी कार्यकर्ता को उम्मीदवार नहीं बनाया है. इस कारण पार्टी से नाराज होकर उन्होंने जेएलकेएम की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

दमयंती मुंडी की युवाओं के प्रति संघर्षों की तारीफ की

दिनेश साहू ने जेएलकेएम में शामिल होने के बाद पार्टी नेता दमयंती मुण्डा के युवाओं के प्रति संघर्षों की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि जेएलकेएम के तमाड़ विधानसभा प्रत्याशी दमयंती मुण्डा के संघर्षों से प्रभावित होकर और टाईगर जयराम महतो के प्रति आस्था जताते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है.  

Also Read: Jharkhand Election 2024: बोले चंपाई सोरेन, आदिवासी विरोधी सरकार की विदाई की उलटी गिनती जारी- बस, दो हफ्ते और…

Jharkhand Assembly Election 2024: प्रभात खबर की चुनावी यात्रा: पब्लिक ने बता दिए इरादे… देखें वीडियो

Exit mobile version