22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: चुनाव आयोग से BJP को लगा झटका, JMM की शिकायत पर विवादित वीडियो हटाने का आदेश

Jharkhand Election 2024 : बीजेपी को चुनाव आयोग से झटका लगा है. चुनाव आयोग ने बीजेपी को सोशल मीडिया से विवादित कंटेंट हटाने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग द्वारा झारखंड के सीईओ को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यह वीडियो पोस्ट सांप्रदायिक और दिग्भ्रमित करने वाला है. झामुमो और कांग्रेस इस मामले की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचा था.

Jharkhand Election 2024 : चुनाव आयोग ने BJP द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किये गये पोस्ट के मामले में सीईओ को कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट को तत्काल हटाने का आदेश दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस द्वारा “बीजेपी फॉर झारखंड “पर किये गये पोस्ट के संबंध में की गयी शिकायत पर आयोग ने यह निर्देश दिया है.

चुनाव आयोग ने वीडियो को सांप्रदायिक करार दिया

चुनाव आयोग द्वारा झारखंड के सीईओ को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोशल मीडिया एक्स और बीजेपी स्टेट यूनिट के फेसबुक पर किये गये पोस्ट के सिलसिले में शिकायत की है. इसमें कहा गया कि यह वीडियो पोस्ट सांप्रदायिक और दिग्भ्रमित करनेवाला है. यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि पहली नजर में यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इसलिए इस मामले में तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया जाता है. इसके बाद संबंधित पक्ष को तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया जाता है.

झारखंड विधानसभा की ताजा खबरें यहां पढ़ें

चुनाव आयोग ने सीईओ को दिया यह निर्देश

चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए सीईओ को यह निर्देश दिया है कि वह इस पोस्ट के मामले में भाजपा को नोटिस जारी करें. इससे पहले जेएमएम ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर भाजपा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया.

झामुमो ने झूठी, भ्रामक और सांप्रदायिक वीडियो फैलाने का लगाया आरोप

झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल बीजेपी झारखंड द्वारा झूठी, भ्रामक और सांप्रदायिक नफरत फैलानेवाली सामग्री प्रसारित की जा रही है. 16 नवंबर की रात 11.22 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रकाशित एक विज्ञापन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाये गये हैं. इसमें मतदाताओं को गुमराह करने और सांप्रदायिक आधार पर विभाजन उत्पन्न करनेवाला भ्रामक और उकसाने वाला कंटेंट है. झामुमो नेताओं की छवि खराब करने को लेकर इस प्रकार के कंटेंट डाले गये हैं.

गमेलियल की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से बरहेट के भाजपा प्रत्याशी गमेलियल हेंब्रम को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता गमेलियल हेंब्रम व उनके परिवार को डरा-धमका रहे हैं. इनकी जान को खतरा है. इस सीट से हेमंत खुद चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन व झामुमो कार्यकर्ता मिल कर षड्यंत्र कर सकते हैं.

Also Read: Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इंडिया गठबंधन के लिए गढ़ बचाने और एनडीए के लिए सीट बढ़ाने की चुनौती, देखें 2019 का प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें