Jharkhand Election 2024: झारखंड के 15 जिलों में इवीएम और वीवीपैट मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम में सील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Jharkhand Election 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद इवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर दिया गया है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 14, 2024 8:20 PM

Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर संपन्न मतदान के बाद इवीएम और वीवीपैट मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम पहुंच चुकी हैं. उन्हें सील कर दिया गया है. स्ट्रॉन्ग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सभी 15 जिलों के स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में एक-एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं. किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान हुआ, लेकिन शहरी क्षेत्र में कम मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस करेगा. हालांकि 2019 के विधानसभा चुनाव से इस बार 3 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. वह गुरुवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता में कर रहे थे.

13 नवंबर को झारखंड में 10 केस दर्ज


सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड के 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 66.48 रहा है. इसमें मामूली बढ़ोत्तरी हो सकती है. पोस्टल बैलेट का डाटा आने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है. मतदान के दिन (13 नवंबर) विभिन्न मामलों में कुल दस केस दर्ज किए गए हैं. कांके, हटिया और रांची में एक-एक, जमशेदपुर पूर्वी में चार, जमशेदपुर पश्चिमी में दो और पलामू में एक मामला दर्ज हुआ है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान पूर्व से चालू योजना के क्रियान्वयन पर कोई रोक नहीं होती.

दो अरब से अधिक के अवैध सामान व कैश जब्त


झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल दो अरब 13 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: बीजेपी पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, सत्ता के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Also Read: Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन बोलीं, हेमंत सोरेन ने गरीबों को आवास और महिलाओं को मंईयां सम्मान देकर बढ़ाया मान

Also Read: देवघर एयरपोर्ट पर 21वीं बार क्रैश होगा राहुल गांधी नाम का प्लेन, कांग्रेस नेता की झारखंड यात्रा से पहले बोले अमित शाह

Next Article

Exit mobile version